Samvatsari 2019: जैन पर्व संवत्सरी की तारीख, महत्व, परंपरा

Samvatsari 2019: जैन धर्म का पवित्र त्योहार पर्यूषण ख़त्म होने वाला है, जिसे संवत्सरी कहते हैं. इस पावन दिन पर जैन धर्म के लोग 'मिच्छामी दुक्कड़म' कहर क्षमा याचना करते हैं. भाद्रपद मास में पर्यूषण पर्व मनाया जाता है. ये पर्व आत्मा की शुद्धि के लिए होता है, इस पर्व में छोटी-छोटी बातों का ध्यान दिया जाता है. पर्यूषण के दौरान व्रत रख, पूजा पाठ और भगवान में ध्यान लगाया जाता है.

Share Now

\