This video file cannot be played.(Error Code: 102630)

राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) हत्याकांड की दोषी नलिनी श्रीहरन ( Nalini) को 15 सितंबर को वेल्लोर के जेल में वापस भेज दिया गया. नलिनी 51 दिनों से पैरोल पर बाहर थीं. नलिनी ने अपनी बेटी की शादी की तैयारी करने के लिए मद्रास हाई कोर्ट से पेरोल की मांग की थी. 12 सिंतबर को मद्रास हाई कोर्ट ने नलिनी की पैरोल आगे बढ़ाने से इंकार कर दिया था. नलिनी के अलावा 6 और लोग इस केस में उम्र कैद की सज़ा भुगत रहे हैं. राजीव गांधी 21 मई, 1991 को तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले में एक इलेक्शन रैली के दौरान आत्मघाती हमले में मारे गए थे.