IND vs WI, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 34वें मुकाबले में आज मैनचेस्टर (Manchester) के ओल्ड ट्रैफर्ड (Old Trafford) मैदान में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 34.2 ओवर में 143 रनों पर ऑल आउट करते हुए 125 रनों से वर्ल्ड कप टूर्नामेंट 2019 की अपनी पांचवी सफलता प्राप्त कर ली है. भारतीय टीम की इस शानदार जीत में उम्दा बल्लेबाजी करने के लिए कप्तान विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच (Man Of The Match) का अवार्ड दिया गया है. बता दें कि भारतीय टीम का अगला मुकाबला अब रविवार यानि 30 जून को मेजबान टीम इंग्लैंड के साथ है, वहीं टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चूकी वेस्टइंडीज की टीम 1 जुलाई को श्रीलंका के साथ भिड़ेगी.