IND vs NZ 1st T20 Match 2020: भारत और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड (Auckland) के ईडन पार्क स्टेडियम (Eden Park Stadium) में खेले गए पहले T20 मुकाबले में मेहमान टीम भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से मात देते हुए पांच मैचों की T20 सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है. न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 204 रन के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 19 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने जहां 27 गेंद में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 56 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, वहीं मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 29 गेंद में पांच और तीन छक्के की मदद से 58 रन की नाबाद अर्द्धशतकीय पारी खेली.