भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमण के मामले 600 से ऊपर पहुंच गए हैं और इससे 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है. पूरी दुनिया से कोरोना वायरस के कई मामले आ रहे हैं और इसे 20 हज़ार से ज्यादा जानें भी जा चुकी हैं. इसे लेकर भारत (India) सहित कई देशों ने लॉकडाउन का भी फैसला किया है. लोगों में इसे लेकर दहशत का माहौल भी है. कोरोना वायरस को लेकर कई अफवाहें भी जंगल की आग की तरह फैल रही हैं. सोशल मीडिया पर कई तरह के आर्टिकल, वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें अलग-अलग तरह के दावे किए गए हैं. हालांकि इस मुश्किल वक्त में कोई भी गलत जानकारी आप पर भारी पड़ सकती है. लोगों को सतर्क करने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने बुधवार को ट्वीट कर कई अफवाहों को खारिज किया. कई सारे ट्वीट कर उन्होंने झूठे दावों की सच्चाई बताई.