Coronavirus: Dubai के Burj Khalifa ने भी की 'Stay Home' की अपील, तस्वीरें और वीडियो वायरल

कोरोना वायरस (Coronavirus) से अभी तक दुनिया भर में 3 लाख 82 हज़ार लोग संक्रमित हैं, वहीं इससे 16,568 मौतें भी हो चुकी हैं. इस वायरस को रोकने का सबसे अच्छा तरीका लोगों से दूर रहना और अपने घर पर बैठना है. दूसरों के संपर्क में नहीं आने से आप खुद भी इससे बचे रहेंगे और दूसरों को भी संक्रमित नहीं करेंगे. हालांकि कई लोग सरकार के निर्देश को नहीं मानते और बिना मतलब घर से बाहर निकलते हैं. ऐसे में दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग बुर्ज खलीफा भी लोगों को घर में रहने का संदेश दे रही है. बुर्ज खलीफा पर #StayHome लिखा हुआ है और यह संदेश सिर्फ UAE के लिए ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए है. #StayHome लिखे हुए बुर्ज खलीफा की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Share Now

\