This video file cannot be played.(Error Code: 102630)

कोरोना वायरस (Coronavirus) से हुए लॉकडाउन (Lockdown) के बीच कई लोग बेवजह घर से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें पुलिस ऐसे लोगों को सज़ा देती नज़र आ रही है. ऐसा ही एक वीडियो उत्तर प्रदेश (UP) के बदायूं (Budaun) से आया है. इसमें पुलिस ने कुछ लोगों को मेंढक की तरह उछलने की सज़ा दी है. कहा जा रहा है कि यह मजदूर थे, जो अपने घर लौट रहे थे. हालांकि पुलिस ने उनकी बात नहीं सुनी और उन्हें यह सज़ा दे दी. इस घटना पर दुख जताते हुए बदायूं के SSP अशोक कुमार त्रिपाठी ने कहा कि वह इसके लिए शर्मिंदा है और इस पर सख्त कार्रवाई करेंगे.