Worst Company of The Year : 2021 की सबसे खराब कंपनी बनी Facebook/Meta, याहू फाइनेंस ऑडियंस सर्वे ने जारी की लिस्ट
4-5 दिसंबर 2021 को इस सर्वे में याहू फाइनेंस के होमपेज पर 1,541 लोगों ने अपने वोट दिए. यूजर्स ने मेटा (फेसबुक) को साल 2021 का सबसे खराब कंपनी बताया है.
21 दिसंबर : याहू फाइनेंस सर्वे (Yahoo Finance Audience Survey 2021) ने हर साल की तरह इस साल भी दुनिया की अच्छी और ख़राब कंपनियों की लिस्ट जारी की है, जिसके मुताबिक Microsoft दुनिया की बेस्ट कंपनी है, वहीं दूसरी ओर मेटा (फेसबुक) (Facebook/Meta) साल 2021 की सबसे खराब कंपनी (Worst Company of The Year) बनी है.
4-5 दिसंबर 2021 को इस सर्वे में याहू फाइनेंस के होमपेज पर 1,541 लोगों ने अपने वोट दिए. सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में कई कंपनियों की परफॉर्मेंस खराब रही. इंटरनेट यूजर्स की ओर से फेसबुक या मेटा को साल की सबसे खराब कंपनी मानने के पीछे कई वजहें रहीं. सेंसरशिप (Censorship) को लेकर ढेरों यूजर्स कंपनी से नाखुश हैं, जिनका मानना है कि फेसबुक पर 'फ्री स्पीच' का विकल्प उन्हें नहीं दिया जाता. यूजर्स का मानना है कि प्लेटफॉर्म को यूजर्स को उनके विचार रखने और अपनी पसंद, नापसंद शेयर करने की पूरी स्वतंत्रता देनी चाहिए.
एक यूजर ने "दुनिया भर में लोकतंत्र को कमजोर करने" के लिए फेसबुक को दोषी ठहराया है. वहीं, दूसरे यूजर्स ने इस प्लेटफॉर्म को भड़काऊ विचार फैलाने के लिए जिम्मेदार माना. डाटा प्राइवेसी को लेकर फेसबुक की बड़ी फजीहत झेलनी पड़ी. इस वजह से कंपनी की रेटिंग भी खराब हुई है.
फेसबुक लंबे समय से एंटीट्रस्ट रेगुलेटरी अथॉरिटी की नजर में है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है फेसबुक का नाम किसी ना किसी डाटा लीक मामले में आ जाता है. फेसबुक पर यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर कई देशों में कई मुकदमे चल रहे हैं. फेसबुक पर गलत सूचना को बढ़ावा देने का भी आरोप है.
सर्वे में शामिल 30% लोगों का मानना है कि डाटा लीक को लेकर फेसबुक जुर्माना देकर बच सकता है, वहीं अन्य लोगों का कहना है कि फेसबुक सबकुछ बहुत अच्छी तरह से समझता है और आगे के प्रभावों से बचने के लिए खुद को रीब्रांड करता है.