16 जीबी रैम के साथ आ सकता है 'शाओमी ब्लैक शार्क3' 5जी

माना जा रहा है कि 'ब्लैक शार्क3' 5जी शाओमी की ब्लैक शार्क सीरीज का पहला स्मार्टफोन होगा, जो 16जीबी रैम के साथ मार्केट में आएगा. हालांकि, 5जी कनेक्टिविटी प्रदान करना ही इसका अकेला फ्यूचर प्रूफ फीचर नहीं होगा. जीएसएमएरिना की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार, हैंडसेट पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो 16 जीबी रैम का इस्तेमाल करेगा. कुछ कह सकते हैं कि यह अनावश्यक है, लेकिन अन्य पॉवर यूजर्स एक्सट्रा मेमोरी की सराहना करेंगे.

शाओमी (Photo Credits : IANS)

बीजिंग. माना जा रहा है कि 'ब्लैक शार्क3' 5जी शाओमी की ब्लैक शार्क सीरीज का पहला स्मार्टफोन होगा, जो 16जीबी रैम के साथ मार्केट में आएगा. हालांकि, 5जी कनेक्टिविटी प्रदान करना ही इसका अकेला फ्यूचर प्रूफ फीचर नहीं होगा. जीएसएमएरिना की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार, हैंडसेट पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो 16 जीबी रैम का इस्तेमाल करेगा. कुछ कह सकते हैं कि यह अनावश्यक है, लेकिन अन्य पॉवर यूजर्स एक्सट्रा मेमोरी की सराहना करेंगे.

चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट एमआईआईटी ने आने वाले फोन को प्रमाणित किया है. माना जा रहा है कि ब्लैक शार्क3 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट और 4000एमएच की बैटरी वाले शाओमी ब्लैक शार्क2 प्रो का स्थान लेगा. यह भी पढ़े-शाओमी का बजट फोन Redmi-8 भारत में हुआ लॉन्च, 7,999 रुपये है शुरुआती कीमत, मिल रही है 5000mAh की बैटरी

रिपोर्ट की मानें तो नए डिवाइस में भी 4000एमएच की बैटरी और इसी के समान प्रोसेसर का प्रयोग किया जाएगा.

Share Now

\