Xiaomi Civi 1S हुआ लॉन्च, 55W फास्ट चार्जिंग, 32MP सेल्फी और 64MP रियर कैमरा के साथ ये फीचर्स हैं कमाल; जानिए कीमत
Xiaomi ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपने घरेलू बाजार में Xiaomi Civi 1S को लॉन्च किया है. यह डिवाइस पिछले साल लॉन्च हुए Xiaomi Civi का अपग्रेड वर्जन है. कंपनी ने इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 55W की फास्ट चार्जिंग जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए हैं.
Xiaomi ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपने घरेलू बाजार में Xiaomi Civi 1S को लॉन्च किया है. यह डिवाइस पिछले साल लॉन्च हुए Xiaomi Civi का अपग्रेड वर्जन है. कंपनी ने इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 55W की फास्ट चार्जिंग जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए हैं.
हैंडसेट 4डी लाइट चेजिंग ब्यूटी और नेटिव ब्यूटी पोर्ट्रेट 2.0 टेक्नोलॉजी के साथ आता है. इसमें डायमंड-टेक्सचर्ड फिनिश के साथ एक सनशाइन डिजाइन मिलता है, जो स्मार्टफोन को एक अनोखा लुक दे रहा है. यह चार आकर्षक रंगों में पिंक, व्हाइट, ब्लैक और ब्लू में उपलब्ध है.
आइए जानते हैं Xiaomi Civi 1S की कीमत और दूसरे फीचर्स.
Xiaomi Civi 1S में 6.55-इंच का माइक्रो-कर्व्ड FHD+ OLED डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 120Hz है. यह स्नैपड्रैगन 778G+ SoC प्रोसेसर के साथ है जिसमें 12GB तक रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज है. फोटोग्राफी के लिए, डिवाइस में 64MP का प्राइमरी लेंस, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस है. अपफ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32MP का स्नैपर है.
Xiaomi Civi 1S में 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी दी गई है. यह Dolby Atmos तकनीक द्वारा संचालित डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है. Xiaomi ने इस फोन को तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है.
इसके बेस वेरिएंट यानी 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 2299 युआन (लगभग 27,150 रुपये) है. इसका 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 2599 युआन (लगभग 30,700 रुपये) की कीमत पर आता है. फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2899 युआन (लगभग 34,500 रुपये) है.