X Down: एक्स ट्विटर दुनियाभर में हुआ डाउन, लाखों यूजर्स परेशान
(Photo Credit : Twitter)

X Twitter Down: अब से कुछ समय पहले एक्स ट्विटर डाउन हो गया. जिसे यूजर्स को काम करने काफी दिक्कत आ रही है. परेशान होकर कुछ यूजर्स सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि  ट्विटर को ऑपरेट करने पर एरर आ रहा है. जिसके चलते पोस्ट लोड नहीं हो पा रहा है. वही एक दिन पहले रविवार को भी X डाउन हो गया था. जिसे लाखों यूजर्स कुछ समय के लिए परेशान हो गए थे.

Tweet: