5G टेक्नोलॉजी के आने से बदल जाएगी इंटरनेट की तस्वीर, चंद सेकेंड में डाउनलोड हो जाएंगी फिल्में

बता दें कि 5जी नेटवर्क कई देशों में लांच हो चुका हैं. इनमें प्रमुख रूप से चीन, दक्षिण कोरिया, अमेरिका और ब्रिटेन का नाम शामिल हैं. इसके अलावा कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, हांगकांग, स्पेन, स्वीडन, कतर और यूएई ने 5जी को शुरू करने को लेकर आधिकारिक घोषणा कर दी है. ज्यादातर लोगों का मानना है कि 5G के आने से इंटरनेट स्पीड बढ़ जाएगी और इसका इस्तेमाल मोबाइल फोन या फिर कम्प्यूटर में होगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: सूचना क्रांति में तेजी से आए बदलाव के लिए 4G नेटवर्क का बड़ा योगदान माना जाता है, लेकिन जल्द ही 5G नेटवर्क भारत में आने वाली है. दूरसंचार विभाग की ओर से मंगलवार को 5G ट्रायल्स की मंजूरी दे दी गई है. रिलाइंस जियो (Jio), भारती एयरटेल (Airtel), वोडाफोन (Vodafone) और एमटीएनएल (MTNL) जैसी कंपनियां जल्द ही ट्रायल्स की शुरुआत कर सकती हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि 5G के आने के बाद से इंटरनेट की दुनिया में बहुत बड़ा बदलाव आएगा. 4जी नेटवर्क की तुलना में 5जी नेटवर्क की स्पीड 45 गुना तेज हैं, जिससे ढ़ाई घंटे की एक हाई क्वालिटी फिल्म को एक सेकेंड में डाउनलोड किया जा सकेगा. Oppo A53s 5G: भारत में लॉन्च हुआ सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन, जानें कीमत और जबरदस्त फीचर्स

बता दें कि 5जी नेटवर्क कई देशों में लांच हो चुका हैं. इनमें प्रमुख रूप से चीन, दक्षिण कोरिया, अमेरिका और ब्रिटेन का नाम शामिल हैं. इसके अलावा कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, हांगकांग, स्पेन, स्वीडन, कतर और यूएई ने 5जी को शुरू करने को लेकर आधिकारिक घोषणा कर दी है.  ज्यादातर लोगों का मानना है कि 5G के आने से इंटरनेट स्पीड बढ़ जाएगी और इसका इस्तेमाल मोबाइल फोन या फिर कम्प्यूटर में होगा.

असल में ऐसा नहीं है क्योंकि 5G टेक्नोलॉजी 3G और 4G से ज्यादा एडवांस होगी और इससे न सिर्फ स्मार्टफोन और इंटरनेट में इंटरनेट मिलेगा बल्कि इसे इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) से भी जोड़ा जाएगा. IoT का मतलब है कि इससे फ्रीज, टीवी, माइक्रोवेव ओवन, वॉशिंग मशीन, एसी वगैरह को भी 5G टेक्नोलॉजी से जोड़ सकते है. ये एडवांस टेक्नोलॉजी है.

5G की स्पीड की बात करें तो 4G से 100 गुना ज्यादा तेज होगी. 5G की स्पीड 10 गीगाबाइट प्रति सेकेंड होगी. इसकी परफॉर्मेंस काफी बेहतर होगी और इससे आप कोई भी काम कुछ मिनटों में कर सकेंगे.  जियो ने भारत में 1Gbps की 5G स्पीड देने की बात कही है ऐसे में 1GB की मूवी मात्र 1 सेकेंड में डाउनलोड हो गाएगी या फिर 10Gbps की स्पीड में इसे कुछ मिलि सेकेंड्स में डाउनलोड किया जा सकेगा.

भारतीय दूर संचार विभाग ने 5G स्पेक्ट्रम नीलामी की तैयारी में जुटी है और विभाग ने नीलामी कराने वाली कंपनी के चयन के लिए टेंडर भी जारी कर दिया है.  कंपनियां 13 इसके लिए जनवरी तक आवेदन कर सकेंगी  जबकि 28 जनवरी तक कंपनी का चयन पूरा कर लिया जाएगा. इसकी इंटरनेट स्पीड चौथी जनरेशन से 10 से 20 गुना ज्यादा होगी.

Share Now

\