T-Mobile Layoff: वायरलेस नेटवर्क ऑपरेटर टी-मोबाइल से 5,000 कर्मचारियों की जाएगी नौकरी, कंपनी ने छंटनी की घोषणा की

अमेरिका स्थित वायरलेस नेटवर्क ऑपरेटर टी-मोबाइल ने नौकरियों में कटौती करते हुए अगले पांच हफ्तों में 5,000 कर्मचारियों को निकालने का फैसला किया है.

सैन फ्रांसिस्को, 25 अगस्त : अमेरिका स्थित वायरलेस नेटवर्क ऑपरेटर टी-मोबाइल ने नौकरियों में कटौती करते हुए अगले पांच हफ्तों में 5,000 कर्मचारियों को निकालने का फैसला किया है. इस कटौती से कॉर्पोरेट और बैक-ऑफिस की नौकरियां काफी हद तक प्रभावित होंगी.सीईओ माइक सीवर्ट ने गुरुवार को कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में कहा, ''इस सप्ताह से शुरू होकर अगले पांच सप्ताह तक हम अपने संगठन में बदलाव करेंगे जिसके चलते कंपनी में कुछ पदों में कटौती होगी. इन बदलावों से देश भर में मुख्य रूप से कॉर्पोरेट और बैक-ऑफिस और कुछ प्रौद्योगिकी भूमिकाओं में हमारे कुल कर्मचारियों के लगभग 7 प्रतिशत से कम 5,000 पदों पर प्रभाव पड़ेगा.''

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि कंपनी बाहरी कर्मचारियों और संसाधनों पर खर्च में कटौती करने का इरादा रखती है, लेकिन खुदरा और उपभोक्ता देखभाल कर्मचारी जो ग्राहकों के साथ बातचीत करते हैं, वे इससे प्रभावित नहीं होंगे. इसके अलावा कंपनी का अनुमान है कि 2023 की तीसरी तिमाही में कार्यबल में कटौती से संबंधित उस पर लगभग 450 मिलियन डॉलर का पूर्व कर शुल्क लगेगा.

सीवर्ट ने कहा, "हमारे उन सहकर्मियों से अलग होना कठिन है जिन पर इसका प्रभाव पड़ेगा, और मैं आपको बताना चाहता हूं कि बदलाव के इस समय में हमारा ध्यान उनमें से प्रत्येक के साथ यथासंभव व्यवहार करते हुए उनके लिए हर संभव प्रयास करना है। हमारी योजना सितंबर के अंत तक सभी नोटिफिकेशन पूरी करने की है.'' उन्‍होंने कहा, ''प्रभावित कर्मचारियों को कार्यकाल के आधार पर 'कॉम्पिटेटिव सेवेर्नसे पेमेंट' प्राप्त होगी, साथ ही अतिरिक्त 60 दिनों की न्यूनतम छुट्टी भी मिलेगी, जिसमें वेतन और लाभ शामिल हैं.

Share Now

\