WhatsApp: भारतीय मूल के चीफ बिजनेस ऑफिसर नीरज अरोड़ा ने इस्तीफा, बताई ये वजह
वह व्हाट्सएप से जुड़ने से पहले गूगल के साथ काम करते थे. अरोड़ा ने मंगलवार को एक पोस्ट में कहा, "विश्वास करना मुश्किल हो रहा है कि मुझे यहां सात साल हो गए हैं. जैन कॉम और ब्रायन एक्टन मुझे यहां लेकर आए थे. यह बेहतरीन यात्रा रही. मैं जैन और ब्रायन का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने अपने कारोबारी सहायक के तौर पर इतने वर्षो तक मुझ पर विश्वास किया."
सैन फ्रांसिस्को: व्हाइट्सएप (WhatsApp) के भारतीय मूल के चीफ बिजनेस ऑफिसर नीरज अरोड़ा (Neeraj Arora)ने इस्तीफा दे दिया है. नीरज ने कहा है कि उन्हें अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने की जरूरत है. अरोड़ा फेसबुक द्वारा व्हाट्सएप के अधिग्रहण से पहले से 2011 से इससे जुड़े हुए थे. इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) के पूर्व छात्र अरोड़ा ने व्हाट्सएप के अधिग्रहण को पूरा करने में अहम भूमिका निभाई थी.
वह व्हाट्सएप से जुड़ने से पहले गूगल के साथ काम करते थे. अरोड़ा ने मंगलवार को एक पोस्ट में कहा, "विश्वास करना मुश्किल हो रहा है कि मुझे यहां सात साल हो गए हैं. जैन कॉम और ब्रायन एक्टन मुझे यहां लेकर आए थे. यह बेहतरीन यात्रा रही. मैं जैन और ब्रायन का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने अपने कारोबारी सहायक के तौर पर इतने वर्षो तक मुझ पर विश्वास किया."
संबंधित खबरें
WhatsApp Wedding Card Fraud: सावधान! व्हाट्सएप पर भेजे गए शादी के कार्ड से हो सकता है अकाउंट खाली, अब नए तरीके से फ्रॉड कर रहे साइबर ठग
Wedding Card WhatsApp Fraud: सावधान! वॉट्सऐप पर शादी का कार्ड खोलते ही हैक हो जाएगा फोन, बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली, जानें कैसे हो रहा ये फ्रॉड
Jharkhand Foundation Day 2024 Messages: झारखंड स्थापना दिवस की इन हिंदी WhatsApp Wishes, Facebook Greetings और Quotes को भेजकर दें शुभकामनाएं
भारत में बैन होगा WhatsApp? सुप्रीम कोर्ट पहुंची याचिका, जानें क्या हुआ फैसला
\