WhatsApp: भारतीय मूल के चीफ बिजनेस ऑफिसर नीरज अरोड़ा ने इस्तीफा, बताई ये वजह
वह व्हाट्सएप से जुड़ने से पहले गूगल के साथ काम करते थे. अरोड़ा ने मंगलवार को एक पोस्ट में कहा, "विश्वास करना मुश्किल हो रहा है कि मुझे यहां सात साल हो गए हैं. जैन कॉम और ब्रायन एक्टन मुझे यहां लेकर आए थे. यह बेहतरीन यात्रा रही. मैं जैन और ब्रायन का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने अपने कारोबारी सहायक के तौर पर इतने वर्षो तक मुझ पर विश्वास किया."
सैन फ्रांसिस्को: व्हाइट्सएप (WhatsApp) के भारतीय मूल के चीफ बिजनेस ऑफिसर नीरज अरोड़ा (Neeraj Arora)ने इस्तीफा दे दिया है. नीरज ने कहा है कि उन्हें अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने की जरूरत है. अरोड़ा फेसबुक द्वारा व्हाट्सएप के अधिग्रहण से पहले से 2011 से इससे जुड़े हुए थे. इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) के पूर्व छात्र अरोड़ा ने व्हाट्सएप के अधिग्रहण को पूरा करने में अहम भूमिका निभाई थी.
वह व्हाट्सएप से जुड़ने से पहले गूगल के साथ काम करते थे. अरोड़ा ने मंगलवार को एक पोस्ट में कहा, "विश्वास करना मुश्किल हो रहा है कि मुझे यहां सात साल हो गए हैं. जैन कॉम और ब्रायन एक्टन मुझे यहां लेकर आए थे. यह बेहतरीन यात्रा रही. मैं जैन और ब्रायन का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने अपने कारोबारी सहायक के तौर पर इतने वर्षो तक मुझ पर विश्वास किया."
संबंधित खबरें
Whatsapp Video Call New Update: आ गया व्हाट्सएप का धमाकेदार अपडेट! HD वीडियो कॉल्स पर मिलेंगे 10 नए मजेदार इफेक्ट्स
ChatGPT Down: इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप के बाद अब OpenAI का चैटजीपीटी भी हुआ डाउन, कामकाज में आई रुकावट
UP की मॉडल को दो घंटे रही 'डिजिटल अरेस्ट', CBI अधिकारी बनकर साइबर ठगों ने 99,000 रुपये का लगाया चूना
WhatsApp Voice Messages: वॉट्सऐप ने पेश किया नया फीचर, टैक्स्ट में बदल सकते हैं वॉइस मैसेज
\