Whatsapp और Telegram नहीं है सुरक्षित, हैकर्स पर्सनल डेटा के साथ कर सकते हैं छेड़छाड़: रिपोर्ट
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स Whatsapp और Telegram को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि Whatsapp और Telegram सुरक्षित नहीं है. सिक्योरिटी फर्म Symantec के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि व्हाट्सएप और टेलीग्राम एप में एक बग है जिसकी मदद से कोई भी हैकर्स लोगों द्वारा भेजी गई मीडिया फाइल्स को एडिट कर सकता है और उसमें हेराफेरी कर सकता है.
नई दिल्ली. इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स Whatsapp और Telegram को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि Whatsapp और Telegram सुरक्षित नहीं है. सिक्योरिटी फर्म Symantec के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि व्हाट्सएप और टेलीग्राम एप में एक बग है जिसकी मदद से कोई भी हैकर्स लोगों द्वारा भेजी गई मीडिया फाइल्स (Media Files) को एडिट कर सकता है और उसमें हेराफेरी कर सकता है. जानकारी के अनुसार शोधकर्ताओं ने इस बग को मीडिया फाइल जैकिंग नाम दिया है.
शोधकर्ताओं के अनुसार अपने ब्लॉग में दी गई जानकारी के मुताबिक व्हाट्सएप (Whatsapp) मीडिया फाइल को एक्सटर्नल स्टोरेज में सेव करता है. वहीं टेलीग्राम (Telegram) गैलरी में सेव करता है। ऐसे में इन दोनों में से कोई भी एप मीडिया फाइल पर नजर नहीं रखती हैं. ऐसे में इन मीडिया फाइल्स पर जैकिंग अटैक हो सकता है और फाइल को एडिट किया जा सकता है. यह भी पढ़े-सावधान! भारत के 1.5 करोड़ स्मार्टफोन Agent Smith Virus की चपेट में, चोरी हो सकता है WhatsApp से बैंकिंग डेटा
इस पुरे मसले पर शोधकर्ताओं का कहना है कि, एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स यूजर्स ऐप्स मीडिया फाइल्स (Media Files) जैसे फोटो, ऑडियो, वीडियो या अन्य को सेव करने के लिए इंटरनल या एक्सटर्नल स्टोरेज का इस्तेमाल करते हैं. Whatsapp और Telegram जैसे ऐप्स के साथ भी ऐसा होता है. यानी यूजर इन ऐप्स पर आने वाली फाइल्स को जब डाउनलोड (Download) करता है तो वे फोन के ऑनबोर्ड स्टोरेज या फिर माइक्रो SD कार्ड में सेव होती हैं. ऐसी स्थिति में हैकर मेमोरी कार्ड (Memory Card) में मैलवेयर भेजकर इन मीडिया फाइल्स का एक्सेस आसानी से हासिल कर सकता है.
दूसरी तरफ इस संबंध में WhatsApp के प्रवक्ता ने कहा है कि, स्टोरेज सिस्टम को चेंज करके इससे बचा जा सकता है. इसके साथ ही कंपनी इस समस्या पर नजर बनाए हुए हैं. साथ ही कंपनी आने वाले एंड्रॉयड अपडेट (Android Update) के साथ इसे जल्द सॉल्व कर लेगी.