व्हाट्सएप पर अब देखिए यूट्यूब, फेसबुक ओर इंस्टाग्राम वीडियोज! एंड्रॉइड बीटा यूजर्स के लिए आया PiP Mode

व्हॉट्सऐप ने अपने एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए एक बहुत ही खास फीचर लांच किया है. बीटा मोड में उपलब्ध इस फीचर के आने के बाद यूज़र्स का वीडियो देखने का अंदाज बदल जाएगा. बता दें कि व्हॉट्सऐप अपने आईओएस यूजर्स के लिए यह फीचर पहले ही लांच कर चुका है.

व्हाट्सएप (Photo: Instagram)

कैलिफोर्निया: व्हॉट्सऐप ने अपने एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए एक बहुत ही खास फीचर लांच किया है. बीटा मोड में उपलब्ध इस फीचर के आने के बाद यूज़र्स का वीडियो देखने का अंदाज बदल जाएगा. बता दें कि व्हॉट्सऐप अपने आईओएस यूजर्स के लिए यह फीचर पहले ही लांच कर चुका है.

जानकारी के मुताबिक व्हॉट्सऐप ने पिक्चर इन पिक्चर (PiP) मोड लांच कर दिया है. फिलहाल यह फीचर व्हाट्सएप के 2.18.301 एंड्रॉइड बीटा संस्करण में उपलब्ध है. इस नए फीचर का ये फायदा होगा कि अगर आपके पास बाहर से कोई वीडियो आता है तो आप व्हॉट्सऐप से बाहर निकले बिना वहीं पर उस वीडियो को देख सकेंगे. यानी, अगर आपके पास व्हॉट्सऐप पर यूट्यूब, फेसबुक ओर इंस्टाग्राम का कोई वीडियो लिंक आया तो आप उसे वहीं देख सकेंगे.

PiP मोड आपको वीडियो देखते समय चैट के जरिए नैविगेट करने में मदद करता है. लेकिन, अगर आप उस चैट से निकलकर किसी दूसरे के चैट स्क्रीन पर जाते है तो PiP गायब हो जाएगा. हालांकि यह फीचर 2.18.234 एंड्रॉइड बीटा संस्करण में नहीं आया है. इसलिए अगर आप इस नए फीचर का लुत्फ़ उठाना चाहते है तो अपने एंड्रॉइड फोन में व्हॉट्सऐप को अपडेट करें.

वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब भारतीयों के बीच काफी लोकप्रिय होता जा रहा है. भारत के हर आयु वर्ग के 80% इंटरनेट यूजर्स यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं. यूट्यूब की स्वामित्व कंपनी गूगल ने इस बात की जानकारी दी है. कंपनी ने बताया कि भारत में मोबाइल पर 22.5 करोड़ (मासिक) से अधिक सक्रिय यूजर्स हैं. गूगल इंडिया के मुताबिक 2020 तक भारत में यूट्यूब के सक्रिय मासिक यूजर्स की संख्या 50 करोड़ पहुंच सकती है.

Share Now

\