WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर, होने जा रहा है ये बड़ा बदलाव!
आज के आधुनिक जीवन में व्हॉट्सएप (WhatsApp) मैसेंजर से कोई अछुता नहीं है. WhatsApp अपने यूजर्स के सुविधाओं को देखते हुए इस मैसेजिंग ऐप में समय-समय पर बदलाव करता रहता है. इसी कड़ी में WhatsApp मैसेंजर Facebook की तर्ज पर प्राइवेट चैट पर स्क्रीनशॉट न लेने का टेस्टिंग कर रहा है.
आज के आधुनिक जीवन में व्हॉट्सएप (WhatsApp) मैसेंजर से कोई अछुता नहीं है. WhatsApp अपने यूजर्स के सुविधाओं को देखते हुए इस मैसेजिंग ऐप में समय-समय पर बदलाव करता रहता है. इसी कड़ी में WhatsApp मैसेंजर Facebook की तर्ज पर प्राइवेट चैट पर स्क्रीनशॉट न लेने का टेस्टिंग कर रहा है.
जी हां सिक्योरिटी को बढ़ाते हुए व्हाट्सऐप ने यह फैसला लिया है. जल्द ही व्हाट्सऐप इस फीचर को जारी करेगा, फिलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है. इस फीचर के आने के बाद आपको एक सेटिंग करनी होगी और यह सेट करना होगा कि आप कितनी देर बाद अपने पोस्ट या मैसेज को लॉक करना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें- WhatsApp यूज़र्स अब एक बार में भेज पाएंगे 30 ऑडियो फाइल्स, यह है तरीका
बता दें कि व्हाट्सऐप का यह फीचर सिर्फ प्राइवेट चैट के लिए होगा, ना कि व्हाट्सऐप ग्रुप चैट के लिए. व्हाट्सऐप के इस फीचर की जानकारी WABEtaInfo ने दी है.