WhatsApp में पहली बार लॉन्‍च हुए फन स्‍टीकर्स, जानें कैसे इसे अपने मोबाईल में करे एक्टिवेट

WhatsApp को लेकर एक बड़ी खबर है. व्हाट्सएप ने अपनी ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट में घोषणा करते हुए कहा कि वह आने वाले हफ्ते में आईओएस (iOS) और एंड्रॉइड ऐप पर तमाम तरह के फन स्टीकर्स ला रहा हैं, हालांकि WhatsApp का इस्तेमला करने वाले कुछ लोगों का कहना है कि व्हाट्सएप का नया अपडेट पहले ही उनकी ऐप पर काम करने लगा है

व्हाट्सएप के नए स्‍टीकर्स (Photo Credits: WhatsApp Blog)

लखनऊ: WhatsApp को लेकर एक बड़ी खबर है. व्हाट्सएप ने अपनी ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट में घोषणा करते हुए कहा कि वह आने वाले हफ्ते में आईओएस (iOS) और एंड्रॉइड ऐप पर तमाम तरह के फन स्टीकर्स ला रहा हैं, हालांकि WhatsApp का इस्तेमला करने वाले कुछ लोगों का कहना है कि व्हाट्सएप का नया अपडेट पहले ही उनकी ऐप पर काम करने लगा है. व्हाट्सएप के इस फीचर के आने के बाद अब ऐसा कहा जा रहा है कि यूजर्स हाइक या वीचैट की तरह अलग-अलग मूड के हिसाब से ढेरों फन स्‍टीकर्स अपनी चैट में आसानी से यूज कर सकेंगे.

जानें कैसे मिलेगा व्हाट्सएप के नए स्‍टीकर्स

व्हाट्सएप के घोषणा के मुताबिक इस नए फीचर में व्हाट्सएप यूजर को टेक्‍स्‍ट इनपुट फील्‍ड में नया स्‍टीकर ऑप्‍शन दिखेगा. इसके बाद उस पर टैप करने से स्‍टीकर्स का पूरा मेन्‍यू खुलेगा. जिसके बाद आप अपने मन पसंद या फिर कहे तो चैट के मूड के हिसाब से बेस्‍ट स्‍टीकर पर टैप करके उसे चैट में सेंड कर सकेंगे. व्हाट्सएप पर उपलब्‍ध स्‍टीकर्स के बारे में जो बताया जा रहा है उसके मुताबिक़ व्‍हाट्सऐप पर उपलब्‍ध स्‍टीकर्स कंपनी के इन हाउस डिजाइयनर्स द्वारा बनाए गए हैं. वहीं इस फिचर को लेकर कंपनी का कहना है कि इसे दमदार और लोगों के बीच पॉपुलर बनाने के लिए कई थर्डपार्टी स्‍टीकर्स ऐप को भी अपने साथ जोडा है. यह भी पढ़े: व्हाट्सएप पर अब देखिए यूट्यूब, फेसबुक ओर इंस्टाग्राम वीडियोज! एंड्रॉइड बीटा यूजर्स के लिए आया PiP Mode

कैसे जोड़ेंगे नए स्‍टीकर्स

इस नए स्‍टीकर्स को लेकर कंपनी की तरह से जो जानकारी मिली है. उस जानकरी के अनुसार व्‍हाट्सऐप का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को फेसबुक की ही तरह अपनी ऐप में स्‍टीकर्स पैक अलग से इंस्‍टॉल करने होंगे. कंपनी का कहना है कि फिलहाल अभी भले ही कुछ यूजर्स की ऐप में स्‍टीकर आइकन दिखना शुरु हो गया है. लेकिन व्‍हाट्सऐप की आने वाली लेटेस्‍ट अपडेट को फोन में इंस्‍टॉल करते ही आपके फोन में भी स्‍टीकर फीचर ऑन हो जाएगा.

Share Now

\