10 साल का हुआ WhatsApp: जानें 1 दशक में कितना बदला मैसेजिंग ऐप
बहरहाल, कंपनी ने आज वीडियो ट्वीट कर 10 साल पुरे होने की जानकारी दी. इस वीडियो में कंपनी ने अपनी दस साल की इस यात्रा के बारे बताया है.
WhatsApp 10 years: दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वाट्सएप (WhatsApp) को मंगलवार को 10 साल हो गए है. एक अनुमान के अनुसार WhatsApp को दुनिया में करीब 1.5 अरब लोग इस्तेमाल करते हैं. भारत में भी WhatsApp को लाखों लोग इस्तेमाल करते हैं. शहरी इलाकों में तो इससे बहुत सारे काम आसन हो गए हैं. कंपनी ने खुद इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है.
बहरहाल, कंपनी ने आज वीडियो ट्वीट कर 10 साल पुरे होने की जानकारी दी. इस वीडियो में कंपनी ने अपनी दस साल की इस यात्रा के बारे बताया है.
जानिए WhatsApp से जुड़े कुछ फैक्ट्स:
- WhatsApp की शुरुआत 26 फरवरी 2009 को हुई थी. शुरुआत में इसमें केवल मैसेज शेयर होते थे मगर कुछ ही समय बाद लोगों को फोटो और वीडियो साझा करने की सुविधा मिली.
- 2013 में WhatsApp ने अपने सबसे ग्रुप फीचर को लॉन्च किया. अब यूजर्स व्हाट्सएप पर ग्रुप बना सकते थे, जिससे लोग एक दूसरे से हमेशा जुड़े रह सकें.
- 2015 में WhatsApp डेस्कटॉप लॉन्च किया गया. इस फीचर के बाद लोग अपने कंप्यूटर और लैपटॉप पर इसे इस्तेमाल करने लगे.
- 2016 में ने वीडियो कॉलिंग का फीचर WhatsApp ने अपने ऐप से जोड़ दिया. इस फीचर्स से लोग अपने दूर रहने वाले रिश्तेदारों से नजदीक हो गए.
- 2017 में यूजर्स को और सहूलियत देते हुए WhatsApp ने स्टेटस लगाने का फीचर को जोड़ा.
WhatsApp आज दुनिया में लोगों का सबसे पसंदीदा मैसेजिंग ऐप बन गया है. इसके बिना लोगों की जिंदगी अधूरी हो जाएगी.
संबंधित खबरें
Mobile Recharge Price Hike: अब फोन पर बात करना होगा और भी महंगा? जून में मोबाइल टैरिफ में हो सकती हैं 15% की बढ़ोतरी, जानिए कितना बढ़ेगा बोझ
भारत में Oppo Reno 15 सीरीज लॉन्च: 200MP कैमरा और दमदार फीचर्स के साथ चार नए मॉडल पेश, जानें कीमत
VIDEO: Zomato के CEO दीपिंदर गोयल का बड़ा खुलासा, अधिग्रहण के बाद ब्लिंकइट के सीईओ अल्बिंदर ढिंडसा से दो बार मांगा गया था इस्तीफा; जानें मुख्य वजह
Microsoft Layoffs 2026: माइक्रोसॉफ्ट में फिर बड़े पैमाने पर छंटनी की तैयारी? जनवरी में हजारों कर्मचारियों की जा सकती है नौकरी
\