Vivo का स्वतंत्रता दिवस पर बड़ा तोहफा: 1947 रुपये में खरीद सकेंगे भारतीय ये स्मार्टफोन
वीवो फ्रीडम कार्निवल सेल में ग्राहकों को डिस्काउंट, कूपन डील और वीवो के कुछ हैंडसेट्स और एक्सेसरीज पर कैशबैक ऑफर भी मिलेगा.
नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन मेकर वीवो ने Freedom Carnival ऑनलाइन सेल का ऐलान किया है. इसकी शुरुआत 7 अगस्त से होगी और इस दौरान कंपनी स्मार्टफोन्स पर ऑफर्स देगी. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वीवो अपने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इस सेल का आयोजन करेगी. बताना चाहते है कि इसे वीवो फ्रीडम कार्निवल सेल के नाम से जाना जाएगा. यह Independence Day 2018 स्पेशल सेल 7 अगस्त से 9 अगस्त तक वीवो ई-कॉमर्स स्टोर पर होगी। Vivo Freedom Carnival Sale में Vivo Nex और Vivo V9 को मात्र 1947 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसके साथ ही ऑफर सिर्फ इन हैंडसेट तक सीमित नहीं है। ग्राहक वीवो ब्रांड के अन्य हैंडसेट को डिस्काउंट व कैशबैक के साथ खरीद पाएंगे। स्मार्टफोन एक्सेसरीज जैसे कि यूएसबी केबल और ईयरफोन को 72 रुपये में बेचा जाएगा.
वीवो फ्रीडम कार्निवल सेल में ग्राहकों को डिस्काउंट, कूपन डील और वीवो के कुछ हैंडसेट्स और एक्सेसरीज पर कैशबैक ऑफर भी मिलेगा. Vivo Freedom Carnival Sale में Vivo Nex और Vivo V9 को भी बेचा जाएगा. तीन दिनों तक चलने वाली इस सेल में खरीदारी करने पर कई अन्य ऑफर्स भी ग्राहकों को दिए जाएंगे.
डिस्काउंट की बात करें तो सेल के दौरान कस्टमर्स को स्मार्टफोन खरीदने पर 4,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा. इसके साथ ही जीरो कॉस्ट ईएमआई का भी ऑफर मिलेगा.
इसके अलावा वीवो अपने सभी स्मार्टफोन पर बिना ब्याज वाली ईएमआई स्कीम भी दे रही है. कैशबैक और बिना ब्याज वाली ईएमआई के अलावा ग्राहकों को वीवो नेक्स, वीवो वी9, Vivo X21 की खरीद पर 1200 रुपये के ब्लूटूथ ईयरफोन भी मिलेगा.
वीवो ईयरफोन और यूएसबी केबल की खरीद पर 50 रुपये, वीवो प्रीमियम ईयरफोन की खरीद पर 200 रुपये के कूपन मिलेंगे. Vivo V7 और Vivo V7+ की खरीद पर 2000 और 3000 रुपये के कूपन दिए जाएंगे. सबसे अहम वीवो फ्रीडम कार्निवल सेल की शुरुआत 6 अगस्त की मध्यरात्रि 12 बजे से होगी.