Instagram का यह feature यूजर्स को नहीं आया रास, लोगों की नाराजगी देख कंपनी ने फिर से लौटाया पुराना वाला फीचर
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर हाल ही में यूजर्स (Users) के लिए एक नया फीचर (New Feature) शुरु किया गया, लेकिन लगता है यूजर्स को इंस्टाग्राम का यह नया फीचर रास नहीं आया तभी तो इस फीचर के आते ही यूजर्स अपनी नाराजगी जाहिर करने लगे. जिसके बाद इस कंपनी को न सिर्फ इसके लिए माफी मांगनी पड़ी, बल्कि फौरन पुराने वाले फीचर को लौटाना भी पड़ा. दरअसल, फेसबुक (Facebook) के स्वामित्व वाले फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर यूजर्स की सुविधा के लिए नए फीचर को स्टार्ट किया गया, लेकिन इस लेटेस्ट अपडेट (Latest Update) में स्क्रोलिंग की बजाय टैप फीचर नजर आने लगा. परेशान यूजर्स ने जब इस नए फीचर को लेकर अपनी खराब प्रतिक्रिया जाहिर की तब महज एक घंटे के भीतर ही कंपनी ने इस फीचर को हटा दिया और पुराना वाला फीचर वापस लौट आया.

यूजर्स की नाराजगी को देखते हुए आनन-फानन में कंपनी ने एक ट्वीट किया और यूजर्स को हुई असुविधा के लिए माफी मांगते हुए कहा कि एक बग के कारण कुछ यूजर्स को अपने फीड में बदलाव दिखने लगा, जिसके बाद हमने तुरंत इस बग को ठीक किया और अब फीड पहले जैसा सामान्य हो गया है.

उधर, इस बग के ठीक होने के बाद इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने भी ट्वीट किया और यूजर्स को हुई परेशानी पर अपनी सफाई दी. यह भी पढ़ें: व्हाट्सएप पर अब देखिए यूट्यूब, फेसबुक ओर इंस्टाग्राम वीडियोज! एंड्रॉइड बीटा यूजर्स के लिए आया PiP Mode

दरअसल, इंस्टाग्राम के इस नए फीचर को अपडेट किए जाने के बाद यूजर्स को अपने फ्रेंड्स के फोटो पोस्ट को देखने के लिए स्क्रोलिंग की बजाय टैप करने का ऑप्शन दिखाई देने लगा. फिर क्या था एक के बाद एक कई यूजर्स ने इस अपडेट के खिलाफ ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर करना शुरु कर दिया.