स्टार, जी, कलर्स और दूसरे टीवी चैनल्स ने जारी की अपनी सबक्रिप्शन दरें, देखें पूरी लिस्ट
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (Telecom Regulatory Authority of India) ने डीटीएच और केबल ऑपरेटर्स द्वारा उपभोक्ताओं को दिखाए जा रहे पेड टीवी चैनलों की एमआरपी लिस्ट जारी कर दी है...
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (Telecom Regulatory Authority of India) ने डीटीएच और केबल ऑपरेटर्स द्वारा उपभोक्ताओं को दिखाए जा रहे पेड टीवी चैनलों की एमआरपी लिस्ट जारी कर दी है. डीटीएच और केबल ऑपरेटर्स 29 दिसंबर के बाद से उपभोक्ताओं से इन चैनलों के लिए ट्राई द्वारा लगाए गए दरों से ज्यादा कीमत नहीं वसूल पाएंगे. अगर केबल ऑपरेटर लगाए गए दरों से ज्यादा कीमत वसूलता है, तो उपभोक्ता उनकी शिकायत ट्राई से कर सकता है.
ट्राई द्वारा जारी की गई लिस्ट में स्टार इंडिया, सोनी पिक्चर्स और ज़ी इंटरटेनमेंट सहित 42 ब्रॉडकॉस्टर्स के कुल 332 चैनल हैं. इन चैनलों की मासिक दरें 10 पैसे से 1800 रुपए हर महीने है. हालांकि, ज्यादातर चैनलों की कीमत 10 पैसे से 19 रुपए मासिक ही है. केवल टॉपर टीवी (Topper TV) और एनएचके वर्ल्ड प्रिमियम (NHK World Premium, HD Distribution) ही इस रेंज से बाहर हैं. Topper TV का मंथली शुल्क जहां 59.32 रुपए है वहीं NHK World Premium (HD Distribution) का मंथली शुल्क 1800 रुपए है.
यह भी पढ़ें: GST: टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन समेत ये घरेलू उपकरण हुए सस्ते, देखें पूरी लिस्ट
आपको बता दें कि हाल ही में ट्राई ने टेलीकम्युनिकेशन (ब्रॉडकास्टिंग एंड केबल) इंटरकनेक्शन रेगुलेशन एक्ट लागू किया है. इसके तहत 29 दिसंबर के बाद से डीटीएच और केबल उपभोक्ताओं को सिर्फ उन्हीं चैनलों के पैसे देने होंगे जो वे देखना चाहते हैं. हालांकि, बेसिक उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए ट्राई ने 130 रुपए में 100 फ्री टू एयर चैनल दिखाने का निर्देश दिया है. इन 100 चैनलों में 26 चैनल दूरदर्शन के होंगे. इसके अलावा उपभोक्ता अपनी पसंद के कोई भी 74 फ्री टू एयर चैनल सिलेक्ट कर सकते हैं.
ये है पूरी लिस्ट: