15 हजार से कम कीमत के ये 5 बेहतरीन स्मार्टफोन

आइये देखते है 15 हजार रुपये के रेंज के बेहतरीन स्मार्टफोन

अगर आप 15 हजार के रेंज में एक अच्छा स्मार्टफोन खोज रहे है तो हमारी ये खबर आपके काम आ सकती है. पिछले कुछ महीनों में दुनिया की लगभग सभी मोबाइल फोन कंपनियों ने भारतीय बाजार में अपने नए बजट स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. आइये देखते है 15 हजार रुपये के रेंज के बेहतरीन स्मार्टफोन.

शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो:

शानदार फीचर्स से लेस यह स्मार्टफोन आप 15 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं. इस फोन में में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है. फोन का रेजोल्यूशन 2160x1920 पिक्सल है. शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो में 4 जीबी रैम है. इस स्मार्टफोन में 4 हजार एमएएच की बैटरी भी मिलती है.

फोटोग्राफी के लिए फोन में 12 और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है. सेल्फी का शौक रखने वालों को यह फोन पसंद आएगा. शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो 13,999 रुपये में मिल रहा है.

हॉनर 9 लाइट:

हॉनर कंपनी का यह फोन 3जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है. इस फोन में 5.6 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है. स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 1080×2160 है. हॉनर 9 लाइट में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा दिया गया है.

हॉनर 9 लाइट 64 जीबी वेरिएंट 14999 और 32 जीबी वेरिएंट 10999 में उपलब्ध है.

मोटो जी 5 प्लस:

अगर आपका बजट 15000 है तो आप मोटोरोला का मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन भी ले सकते हैं. इस स्मार्टफोन में 5.20 इंच का 1080x1920 पिक्सल डिस्प्ले, 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर,और 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. यह 3 जीबी रैम/16 जीबी और 4 जीबी रैम/32 जीबी वेरिएंट में उपलब्ध है.

32 जीबी वेरिएंट 13999 रुपये में और 16 जीबी 10499 रुपये में उपलब्ध है.

हॉनर 7 एक्स:

हॉनर 7 एक्स में 5.93 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, फोन का रेजोल्यूशन 2160x1080 पिक्सल है. इस फोन में 4 जीबी की रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इस फोन में 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. सेल्फी के शौकिनो के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है. यह फोन 12999 में उपलब्ध है.

लेनोवो K8 प्लस:

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो का यह फोन 8499 में ख़रीदा जा सकता है. इस फोन में 5.2 इंच का डिस्प्ले है. स्क्रीन साइज कम होने के बाद भी K8 प्लस का रेजॉल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल्स का है. इस फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है.

कैमरे की बात करें तो इस फोन में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा मिल रहा है. फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है. यह स्मार्टफोन 4000 एमएएच की बैटरी से लैस है.

Share Now

\