TikTok-Reliance Jio Deal: चीनी वीडियो शेयरिंग ऐप कंपनी ByteDance मुकेश अंबानी की रिलायंस को बेच सकती है भारत का कारोबार- रिपोर्ट
खबर है कि चीनी कंपनी टिकटॉक अपना भारतीय कारोबार मुकेश अंबानी की रिलायंस को बेच सकती है. लगातार कारोबार में हो रहे नुकसान के चलते दोनों कंपनियों के बीच बातचीत चल रही है. रिपोर्ट के अनुसार बाइटडांस और रिलायंस के बीच फाइनल डील अब तक नहीं हुई है. टिकटॉक का भारत में $3 बिलियन का कारोबार है.
नई दिल्ली. भारत-चीन के बीच बॉर्डर पर जारी तनाव (India-China Border Tension) खत्म नहीं हुआ है. चीन की तरफ से लद्दाख की गलवान घाटी (Galwan Valley) में की गई नापाक हरकत के बाद से ही भारत सरकार एक्शन मोड़ में नजर आ रही है. चीन के कई एप (Chinese Apps) पर बैन लगा दिया गया है. भारत सरकार के इस फैसले से चीनी कंपनियों को बहुत नुकसान हुआ है. भारत द्वारा लिए एक्शन के बाद अमेरिका भी आक्रामक नजर आ रहा है. जिससे बाइटडांस (ByteDance) को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. इसी कड़ी में खबर है कि चीनी कंपनी टिकटॉक (TikTok) अपना भारतीय कारोबार मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस (Reliance) को बेच सकती है.
लगातार कारोबार में हो रहे नुकसान के चलते दोनों कंपनियों के बीच बातचीत चल रही है. रिपोर्ट के अनुसार बाइटडांस और रिलायंस के बीच फाइनल डील अब तक नहीं हुई है. टिकटॉक का भारत में $3 बिलियन का कारोबार है. यह भी पढ़ें: Twitter & Tiktok Merger: टिकटॉक को खरीद सकता है ट्विटर, विलय को लेकर हुई प्रारंभिक वार्ता, Microsoft है रेस में सबसे आगे
इस खबर पर बाइटडांस और रिलायंस जियो की तरफ से कोई औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है. उल्लेखनीय है कि यह खबर ऐसे समय में आई है जब बाइटडांस के टिकटॉक में काम करने वाले कई कर्मचारी दूसरी जगह नौकरी की तलाश में हैं.भारत में चीनी कंपनी बाइटडांस में 2 हजार कर्मचारी नौकरी करते हैं. भारत सरकार ने चीनी कंपनी टिकटॉक सहित अन्य 59 ऐप पर बैन लगाया हुआ है.