स्मार्टफोन यूजर्स सावधान! भूलकर भी ना क्लिक करें इस मैसेज पर

अगर आप स्मार्टफोन यूजर्स है तो सावधान हो जाईए क्योकि व्हाट्सऐप पर एक ऐसा मैसेज वायरल हो रहा है जो फोन व ऐप को क्रैश कर देगा. इसलिए आपको भी अगर किसी से ऐसा मैसेज मिला है तो आप उस पर भूलकर भी क्लिक न करें.

वॉट्सएप (File image)

मुंबई: अगर आप स्मार्टफोन यूजर्स है तो सावधान हो जाईए क्योकि व्हाट्सऐप पर एक ऐसा मैसेज वायरल हो रहा है जो फोन व ऐप को क्रैश कर देगा. इसलिए आपको भी अगर किसी से ऐसा मैसेज मिला है तो आप उस पर भूलकर भी क्लिक न करें. बता दें कि वास्तव में यह मैसेज वायरस नहीं है, इसलिए इससे आपका मोबाइल सिर्फ हैंग होगा.

वाट्सएप्प पर वायरल हो रहा मैसेज हिंदी और अंग्रेजी दोनी भाषाओं में खूब भेजा जा रहा है. इस मैसेज को छुते ही आपका फोन एकदम से बंद हो सकता है. हालाँकि यह मैसेज सिर्फ स्मार्टफोन को ही नुकसान पहुंचा सकता है, इसका आईफोन पर कोई असर नहीं होता है.

वायरल मैसेज में लिखा है, ''मैं आपके व्हाट्सऐप को थोड़ी देर के लिए हैंग कर सकता हूं.'' इसके नीचे एक लिंक भी मिल रहा है जिस पर लिखा है कि डोंट टच हीयर. कई मैसेज में लिखा है कि कौन कहता है आपका फोन हैंग नहीं होता.

अगर आपका व्हाट्सएप या स्मार्टफ़ोन क्रैश हो जाता है तो आप निचे लिखे तरीकों से मोबाइल सही कर सकते है-

- ऐसे मैसेज या लिंक पर कभी नहीं क्लिक करना चाहिए क्योकि यह वायरस या स्पैम अटैक हो सकता है जिससे आपके मोबाइल का डेटा भी लीक हो सकता है. ऐसे मैसेज को कभी फॉरवर्ड ना करे और डिलीट कर दें.

- यदि आपका व्हाट्सएप एंड्रॉइड एप्लिकेशन या स्मार्टफ़ोन क्रैश हो जाता है, तो तुरंत अपने डिवाइस को रिबूट करें.

- जब आपका स्मार्टफ़ोन बंद होकर चालू (रिबूट) हो जाए तो सबसे पहले उस मैसेज या लिंक को डिलीट कर दें जिससे आपका डिवाइस फ्रिज हो गया था.

गौरतलब है की कुछ समय पहलें भी कुछ ऐसा ही तेलुगू भाषा में एक मैसेज वॉट्सएप, फेसबुक मेसेंजर और अन्य एप्स पर खूब वायरल हुआ था. उस मैसेज पर क्लिक करने के तुरंत बाद फोन हैंग हो जाता था, यही नहीं बल्कि इस मैसेज ने आईफोन, आईपेड और मैक डिवाइस को भी प्रभावित कर युसर्स को परेशानी में डाला.

Share Now

\