Thar Roxx and Ola Bike: स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2024) के मौके पर इस बार ऑटो मॉर्केट में कुछ खास होने जा रहा है. दरअसल, कार निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी नई फोर व्हिलर गाड़ी थार रॉक्स (Thar Roxx) और ओला अपनी नई व्हीकल ओला इलेक्ट्रिक बाइक (Ola Electric Bike) लॉन्च करने जा रही है. दोनों गाड़ियों में क्या कुछ खास है, इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेंगे.
महिंद्रा थार रॉक्स में क्या नया है?
महिंद्रा थार रॉक्स में कई बेहतरीन फीचर्स हैं. इसमें 10.25 इंच की डुअल स्क्रीन है, जो 3-डोर मॉडल से बड़ी हो सकती है. नई थार में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 360 डिग्री कैमरे का फीचर भी मिल सकता है. महिंद्रा थार रॉक्स में पैनोरमिक सनरूफ भी मिल सकता है. महिंद्रा की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में ADAS लेवल 2 फीचर के अलावा कई लेटेस्ट फीचर शामिल किए जा सकते हैं.
ये भी पढें: Ola Electric Share Price: ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 5% हुआ डाउन, निवेशक ध्यान से पढें ये रिपोर्ट
ओला इलेक्ट्रिक बाइक में क्या खास है?
अब बात ओला इलेक्ट्रिक बाइक की करें, तो इसका लुक स्लीक और कंटेम्पररी दिखाई पड़ रहा है. इसमें साइड पैनल, सिंगल-सीट कॉन्फिगरेशन, टीएफटी डैश, ट्विन-पॉड. एलईडी हेडलाइट और स्पेशल रियरव्यू मिरर दिया गया है. बाइक में टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और ट्यूबलर फ्रेम भी दिया गया है. इसके अलावा बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क, ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर और दोनों सिरों पर सिंगल डिस्क को शामिल किया गया है.