Starlink India Launch Date: भारत में जल्द लॉन्च होगा स्टारलिंक इंटरनेट! Airtel और Jio ने SpaceX से की साझेदारी, जानें प्लान्स और कीमतें
एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) ने भारत की दो प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों, एयरटेल (Airtel) और जियो (Jio) के साथ साझेदारी कर ली है.
Starlink India Launch Date: एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) ने भारत की दो प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों, एयरटेल (Airtel) और जियो (Jio) के साथ साझेदारी कर ली है. पहले एयरटेल ने बताया कि वह स्पेसएक्स के स्टारलिंक (Starlink) सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस को भारत में लाने के लिए काम कर रहा है. इसके बाद जियो ने भी स्टारलिंक के साथ अपनी साझेदारी का ऐलान किया. इन समझौतों के जरिए दोनों कंपनियां अपने ग्राहकों को बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठा रही हैं.
स्टारलिंक को भारत में अपनी सेवाएं शुरू करने के लिए सरकार से जरूरी मंजूरी लेनी होगी. पिछले कुछ वर्षों से इस सेवा के भारत आने की चर्चा हो रही है.
भारत में कब शुरू होगी Starlink सर्विस?
एलन मस्क की कंपनी पहले भी सरकार से बातचीत कर चुकी है, लेकिन अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई तारीख तय नहीं हुई है. स्टारलिंक करीब 7,000 सैटेलाइट्स की मदद से हाई-स्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराता है. इसके सैटेलाइट लो-अर्थ ऑर्बिट में स्थित होते हैं, जिससे यह दूर-दराज के क्षेत्रों में भी इंटरनेट सेवा देने में सक्षम होता है. वहीं, जियो दुनिया की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक है और इसका ग्राहक आधार भी सबसे बड़ा है.
ऐसे में अगर जियो और स्टारलिंक साथ आते हैं, तो भारत के ग्रामीण और दुर्गम इलाकों में भी हाई-स्पीड इंटरनेट आसानी से उपलब्ध हो सकेगा. एयरटेल भी इस दिशा में तेजी से काम कर रहा है.
Starlink के इंटरनेट प्लान्स और कीमतें
स्टारलिंक फिलहाल भूटान में अपनी सेवाएं दे रहा है, जहां इसका रेजिडेंशियल लाइट प्लान करीब ₹3,000 और स्टैंडर्ड रेजिडेंशियल प्लान ₹4,200 प्रति माह का है. स्पीड 23 Mbps से 110 Mbps तक मिलती है. हालांकि, भारत में इसकी कीमत जियो और एयरटेल की सेवाओं की तुलना में थोड़ी ज्यादा हो सकती है, क्योंकि विदेशी डिजिटल सेवाओं पर 30% टैक्स लगता है.
माना जा रहा है कि भारत में Starlink प्लान्स की कीमत ₹3,500 से ₹4,500 प्रति माह हो सकती है.