अगर आपका स्मार्टफोन हो गया है स्लो तो इन तरीकों से बनाए उसे सुपरफास्ट
इन आसान तरीकों से आपका फोन तेज स्पीड से काम करेगा. फोन की स्पीड तेज के लिए इन तरीकों को एक बार जरुर आजमाएं.
आज के स्मार्टफोन के दौर में सभी तेज स्पीड के साथ आगे रहना चाहते हैं. इसके लिए लोग बेहतर स्मार्टफोन के साथ बेहतर 4G नेटवर्क भी चुनते हैं. शुरुआत में सभी स्मर्टफोन अच्छे से काम करते हैं लेकिन वक्त के साथ-साथ सभी स्लो हो जाते हैं. स्मार्टफोन के स्लो होने से आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐप्स का स्लो होना फोन का हैंग होना आपको इरिटेट कर सकता है. एंड्रॉयड स्मार्टफोन के स्लो होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं.
आज हम आपको ऐसे ही कुछ नायाब तरीको के बारे में बताएंगे जिससे आप खुद अपने स्मार्टफोन की स्पीड बढ़ाने में कामयाब होंगे. इन आसान तरीकों से आपका फोन तेज स्पीड से काम करेगा. फोन की स्पीड तेज के लिए इन तरीकों को एक बार जरुर आजमाएं.
अनावश्यक ऐप्स को हटाएं
फोन की स्पीड के पीछे सबसा बड़ा कारण स्टोरेज का फुल होना होता है. अगर आपको अपने फोन की स्पीड बढ़ानी है तो आपको सबसे पहले अपने फोन का स्टोरेज क्लियर करना होगा. ऐसे में आपको यह निर्धारित करना होगा कि कौन से ऐप्स आपके लिए जरुरी हैं कौन से नहीं? फोन में बेमतलब के ऐप्स, वालपेपर्स, थीम्स से फोन स्लो होता है और कई बार तो हैंग भी होता है. तो ऐसे में आप अपनी जरुरत के हिसाब से फोन में ऐप्स और बाकी चीजें रखें.
जो ऐप्स आपके लिए जरुरी नहीं हैं उन्हें तुरंत अपने फोन से डिलीट कर दीजिए. लोग लाइव वालपेपर रखना बेहद पसंद करते हैं. बता दें कि लाइव वालपेपर से भी फोन स्लो होता है. इसके साथ ही होम स्क्रीन पर अधिक संख्या में विजेट के इस्तेमाल से भी स्मार्टफोन को स्लो होता है. फोन की स्पीड तेज करने के लिए नामर्ल वालपेपर और होम स्क्रीन पर कम विजेट को रखें. यह भी पढ़ें- Reliance Jio को टक्कर देगा Airtel और Vodafone का ये 4G प्लान
cache क्लियर करें
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि जिन ऐप्लिकेशन को बार-बार इस्तेमाल में लाया जाता है उनके cache एकत्रित होने लगते हैं. स्मार्टफोन स्लो होने का एक मुख्य कारण cache भी है. इसलिए समय-समय पर इसे डिलीट करते रहें. cache को क्लियर करने के लिए सबसे पहले Settings>Apps में जाएं. उसके बाद यहां उस ऐप पर क्लिक करें जिसके cache को क्लियर करना है. क्लिक करने के बाद आपको 'Clear cache' विकल्प पर क्लिक करना है. जिसके बाद आपके फोन का cache क्लियर हो जाएगा और फोन की स्पीड भी कुछ बढ़ जाएगी.
फर्मवेयर अपडेट
स्मार्टफोन में फर्मवेयर अपडेट होता रहता है, जिससे आपको फोन में कई सुधार देखने के मिलते है, लेकिन कई बार इससे फोन भी स्लो हो जाता है. अगर आपको भी फर्मवेयर अपडेट से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आपको सेटिंग्स में जाकर इसे चेक करना होगा. इसके लिए Settings>System>About>Software Updates में जाएं और अपनी इच्छा के अनुसार इस सेटिंग्स को चेंज करें.
इनबिल्ट स्टोरेज करें क्लियर
अपने फोन की स्पीड तेज करने के लिए इनबिल्ट स्टोरेज की जांच करें. फोन को अच्छे स्पीड से चलने के लिए इनबिल्ट स्टोरेज के 10 फीसदी से 20 फीसदी स्टोरेज की आवश्यकता होती है. ऐसे में अगर आपका इनबिल्ट स्टोरेज कम है तो जल्द ही इसे क्लियर कर दें. अपने फोन से अनावश्यक फोटो, वीडियो, म्यूजिक फाइलों को क्लियर कर दें.
एनिमेशन को करें डिसेबल
एनीमेशन से फोन की स्पीड काफी स्लो हो जाती है. एनिमेशन्स मुख्य रूप से मेन्यू, ऐप ड्राअर्स एवं अन्य इंटरफेस लोकेशन्स में ग्राफिकल ट्राजिशन के बीच काम करते हैं. स्मार्टफोन इस्तेमाल के दौरान एनिमेशन एक्टिव रहते हैं, यह केवल फोन इस्तेमाल के अनुभव को बेहतर बनाने का काम करते हैं. अगर आपको ऐसा लग रहा है कि आपका स्मार्टफोन धीमा होने लगा है तो इन एनिमेशन्स को बंद कर दें.