Worm Moon 2023 India Timing: आज आसमान में दिखाई देगा वर्म मून, जानें इससे जुड़ी सारी डिटेल

इस पूर्णिमा पर दिखने वाला चंद्रमा बड़ा और चमकीला दिखाई देगा. नासा (NASA) के मुताबिक भारतीय मंगलवार शाम को आश्चर्यजनक वर्म मून देख सकते हैं.

Worm Moon (Photo Credit : Twitter)

Worm Moon 2023: Witness The Ball Of Fire in Sky: इस बार की होली खगोलीय नजरिए से भी खास होने वाली है. दरअसल होली की ठीक पहले यानी 7 मार्च को शाम करीब 6 बजकर 10 मिनट पर सर्दियों के मौसम की आखीरी पूर्णिमा होगी, जिसे कि वर्म मून भी कहा जाता है. इस पूर्णिमा पर दिखने वाला चंद्रमा बड़ा और चमकीला दिखाई देगा. वर्म मून को सैप मून, क्रो मून और लेंटन मून के नाम से भी जाना जाता है.

नासा (NASA) के मुताबिक भारतीय मंगलवार शाम को आश्चर्यजनक वर्म मून देख सकते हैं. IST शाम 6:30 बजे चंद्रमा के अपने चरम पर पहुंचने की संभावना है. इस बीच, दो सबसे चमकीले ग्रह - शुक्र और बृहस्पति - पश्चिमी आकाश में नजर आएंगे. सबसे चमकीला शुक्र (शाम के तारे के रूप में) पश्चिमी क्षितिज से 19 डिग्री ऊपर होगा. बृहस्पति (दूसरा सबसे चमकीला) शुक्र से 6 डिग्री नीचे होगा. ये भी पढ़ें- Japan Destroy Rocket: जापान का नया रॉकेट पहले उड़ान में ही फेल, अंतरिक्ष में ही विस्फोट कर उड़ाया गया

पुराने किसान पंचांग के अनुसार 2023 में पूर्ण चंद्रमाओं की सूची

वर्म मून के बारे में (About Worm Moon)

वर्म मून को यूरोप में लेंटन मून कहा जाता है, जो ईस्टर से पहले उपवास की अवधि है. इसे वर्म मून कहा जाता है क्योंकि यह वर्ष का वह समय होता है जब मिट्टी से केंचुए निकलते हैं. मार्च चंद्रमा का दूसरा नाम "फुल सैप मून" है क्योंकि यह वर्ष का वह समय भी होता है जब चीनी मेपल का रस प्रवाहित होने लगता है.

पंचांग के मुताबिक मूल अमेरिकी और अन्य पारंपरिक चंद्र नामों का उपयोग ऋतुओं को ट्रैक करने के लिए किया गया था. इस महीने के 'पूर्ण कृमि चंद्रमा' को ऐसा नाम दिया गया है क्योंकि केंचुओं के प्रकट होने के लिए जमीन पर्याप्त नरम होने लगती है (जो पक्षियों को खिलाने के लिए आमंत्रित करती है).

Share Now

\