Five Planets in Row: इन पांच ग्रहों में बुध, बृहस्पति, शुक्र, यूरेनस और मंगल शामिल हैं जो चंद्रमा के निकट एक सीध में रहेंगे. कहां और कब इन्हें देख सकते हैं- नासा के खगोल विज्ञानी बिल कुक का कहना है कि इन्हें देखने के लिये सबसे बेहतरीन मंगलवार का दिन है. वह कहते हैं कि आपको सूर्यास्त के ठीक बाद पश्चिमी क्षितिज की ओर देखना होगा.
ग्रह क्षितिज रेखा से आसमान के बीच तक फैले दिखेंगे. लेकिन, देर मत करिये . सूर्यास्त के बाद बुध और बृहस्पति ग्रह करीब आधे घंटे बाद क्षितिज रेखा में डूब जाएंगे. अगर आसमान साफ है तो इन पांचों ग्रहों को धरती पर कहीं से भी देखा जा सकता है. Earth Hit By Solar Storm: पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, पूरे US में फैला अरोरा, पिछले 6 वर्षों में सबसे शक्तिशाली टक्कर
कुक ने कहा, ‘‘यही इन ग्रहों की सुंदरता है. इसमें ज्यादा समय नहीं लगता है .’’ क्या इन्हें देखने के लिये दूरबीन की आवश्यकता होगी - कुक ने कहा कि हो सकती है. उन्होंने कहा कि बृहस्पति, शुक्र और मंगल की चमक तेज होती है इसलिये इसे आसानी से देखा जा सकता है.
शुक्र ग्रह आसमान में सबसे अधिक चमकीला रहेगा और लाल चमक के साथ मंगल चंद्रमा के निकट रहेगा. बुध और यूरेनस को ढूंढना मुश्किल हो सकता है, क्योंकि वे धुंधले होंगे. आपको शायद दूरबीन लेने की आवश्यकता होगी.
कुक ने कहा कि यदि आप ‘‘ग्रहों के प्रशंसक’’ हैं, तो यह यूरेनस को देखने का एक दुर्लभ मौका है, जो आमतौर पर दिखाई नहीं देता . उन्होंने कहा कि आप शुक्र के ठीक ऊपर इसकी हरी चमक देख सकते हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)