Solar Eclipse 2024 Live Streaming on NASA YouTube: सबसे लंबा पूर्ण सूर्य ग्रहण शुरू, नासा के कैमरे से देखें अद्भुत नजारा

साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण शुरू हो चुका है. यह एक पूर्ण सूर्य ग्रहण है. ऐसा दुर्लभ सूर्य ग्रहण आज से 54 साल पहले 1970 में दिखा था.

Solar Eclipse | Pixabay

साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण शुरू हो चुका है. यह एक पूर्ण सूर्य ग्रहण है. ऐसा दुर्लभ सूर्य ग्रहण आज से 54 साल पहले 1970 में दिखा था. पश्चिमी यूरोप पेसिफिक, अटलांटिक, आर्कटिक मेक्सिको, उत्तरी अमेरिका, मध्य अमेरिका, दक्षिण अमेरिका के उत्तरी भाग, कनाडा, इंग्लैंड के उत्तर पश्चिम क्षेत्र और आयरलैंड में यह पूर्ण सूर्य ग्रहण नजर आएगा. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) साल के पहले पूर्ण सूर्यग्रहण को अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव स्‍ट्रीम करेगी. जिसे भारतीय समयानुसार, 8 अप्रैल को रात 10.30 बजे से पूर्ण सूर्यग्रहण (Total Solar Eclipse) को ऑनलाइन लाइव देखा जा सकेगा.

साल के पहले और पूर्ण सूर्य ग्रहण को देखने के लिए लोगों में उत्सुकता है. बता दें कि यह बीते कई वर्षों की सबसे अनोखी खगोलीय घटना होगी, क्योंकि अब ऐसा सूर्य ग्रहण 2076 में दिखाई देगा. हालांकि,भारत में यह ग्रहण नजर नहीं आएगा, लेकिन आप घर बैठे इस सूर्य ग्रहण (2024 Total Solar Eclipse) को लाइव देख सकते हैं.

Telescope Feed of Total Solar Eclipse ..

नॉर्थ अमेरिका में पूर्ण सूर्य ग्रहण

सूर्य ग्रहण भारतीय समयानुसार, आज रात 9 बजकर 12 मिनट से शरू हो गया है और इसका समापन 2 बजकर 22 मिनट पर होगा, जिसकी अवधि 5 घंटे 10 मिनट रहेगी. सात साल पहले अमेरिका के तटीय क्षेत्र में दिखे सूर्य ग्रहण के नजारे से इस बार यह लगभग दोगुना ज्यादा समय तक दिखेगा. अमेरिका में इस तरह का अगला सूर्यग्रहण इसके बाद करीब 21 साल बाद नजर आएगा.

बेहद खास है ये सूर्यग्रहण

आज लगने वाला ग्रहण पूर्ण सूर्य ग्रहण है और ये काफी लंबा सूर्य ग्रहण है. इस पूर्ण सूर्य ग्रहण की शुरुआत दक्षिण प्रशांत महासागर से हुई है. इससे पहले इस तरह का सूर्य ग्रहण वर्ष 1970 में दिखा था और अगली बार साल 2078 में दिखेगा. इस सूर्य ग्रहण के दौरान मेक्सिको से लेकर संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा तक आसमान में अंधेरा छाया रहेगा.

Share Now

\