NASA's SpaceX Demo-2 Launch Countdown Live Streaming Online & Time in IST: कब और कैसे देखें नासा के स्पेस-एक्स की पहली लॉन्चिंग, इस अद्भुत नजारे को ऐसे देखें लाइव

लॉन्चिंग अमेरिकी समय के मुताबिक, दोपहर 3 बजकर 22 मिनट पर होगी. भारत में स्थानीय समय के अनुसार, ऐतिहासिक प्रक्षेपण 31 मई को सुबह 12:52 बजे होगा. नासा की आधिकारिक वेबसाइट स्पेसएक्स डेमो -2 मिशन लॉन्च की लाइव स्ट्रीमिंग करेगी.

नासा का स्पेस-एक्स डेमो-2 (Photo Credits: Getty)

नासा (NASA) अपने अंतरिक्ष यात्रियों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (International Space Station) भेजने के लिए पूरी तरह तैयार है. इन अंतरिक्ष यात्रियों को पहली बार प्राईवेट कंपनी स्पेसएक्स के क्री ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से भेजा जाएगा. इससे पहले स्पेसएक्स (SpaceX) के रॉकेट का ऐतिहासिक लॉन्च मौसम खराब होने की वजह से बुधवार को 17 मिनट पहले ही रोक दिया गया था. यह पिछले तकरीबन एक दशक के बाद अंतरिक्ष यात्रियों के साथ होने वाली नासा की पहली अंतरिक्ष उड़ान होती, लेकिन खराब मौसम चलते इसे टालना पड़ा.

स्पेसएक्स कंपनी पहली बार किसी इंसान को अपने नए Crew Dragon कैप्सूल के जरिए अंतरिक्ष में भेज रही है. 21 जुलाई 2011 के बाद पहली बार अमेरिकी धरती से अमेरिकी रॉकेट पर कोई मानव मिशन अंतरिक्ष में जाएगा. स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट (Crew Dragon Spacecraft) को अमेरिका के सबसे भरोसेमंद रॉकेट फॉल्कन-9 (Falcon-9) से ऊपर भेजा जाएगा. अगर आप इस एतिहासिक पल की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं और तो हम आपको इससे जुड़ी पूरी जानकारी दे रहे हैं. यह भी पढ़ें-NASA's SpaceX Demo-2 Launch Countdown Live Streaming Online & Time in IST: जानिए कब और कैसे देखें नासा के स्पेस-एक्स की पहली लॉन्चिंग

स्पेस-एक्स डेमो 2 लॉन्च का वीडियो यहां देखें-

पहले इस मिशन को 27 मई की रात को नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लांच होना था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से 17 मिनट पहले ही मिशन रोक दिया गया था. नासा ने कोरोना को देखते हुए लोगों से अपने घरों पर रहने और लॉन्चिंग देखने के लिए न आने की अपील की थी. हालांकि, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी बेटी इवांका ट्रंप अपने पति जेयर्ड और दोनों बच्चों के साथ केनेडी स्पेस सेंटर पहुंची थीं.

लॉन्चिंग अमेरिकी समय के मुताबिक, दोपहर 3 बजकर 22 मिनट पर होगी. भारत में स्थानीय समय के अनुसार, ऐतिहासिक प्रक्षेपण 31 मई को सुबह 12:52 बजे होगा. नासा की आधिकारिक वेबसाइट स्पेसएक्स डेमो -2 मिशन लॉन्च की लाइव स्ट्रीमिंग करेगी. यदि स्पेसएक्स आज भी लॉन्च नहीं होता है, तो रविवार दोपहर को फिर लॉन्चिंग की कोशिश होगी.

Share Now

\