Chandra Grahan 2022 Live Streaming: भारत में चंद्र ग्रहण का कब, कहां और कैसे करें दीदार, ‘सुपर फ्लावर ब्लड मून' को यहां देखें लाइव
साल का पहला चंद्र ग्रहण सोमवार यानी आज 16 मई को लगने वाला है. चंद्र ग्रहण बुद्ध पूर्णिमा के दिन लग रहा है. यह एक पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा जो दुनियाभर के कई देशों में नजर आने वाला है. वैज्ञानिक इसे 'ब्लड मून' भी कह रहे हैं.
Lunar Eclipse 2022 Live Streaming: साल का पहला चंद्र ग्रहण सोमवार यानी आज 16 मई को लगने वाला है. चंद्र ग्रहण बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) के दिन लग रहा है. यह एक पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा जो दुनियाभर के कई देशों में नजर आने वाला है. वैज्ञानिक इसे 'ब्लड मून' (Blood Moon) भी कह रहे हैं. चंद्र ग्रहण एक खगोलीय घटना है जो उस वक्त होती है जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है और पृथ्वी की छाया चंद्रमा की रोशनी को ढक देती है. जानते हैं साल का पहला चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) कब, कहां और कैसे दिखाई देगा.
चंद्र ग्रहण हमेशा पूर्णिमा के दिन ही होता है, लेकिन हर पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण नहीं लगता है. अब जब 16 मई को चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है तो चलिए जानते हैं सुपर फ्लावर ब्लड मून की तिथि, समय और लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) से जुड़ी अहम जानकारियां. बताते चले कि भारतीय समयानुसार, चंद्र ग्रहण 16 मई 2022 को सुबह 8:59 बजे से दिखना शुरू होगा और करीब 10 बजकर 23 मिनट तक रहेगा. यह भी पढ़े: Lunar Eclipse 2022: इस दिन लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, जाने ‘सुपर फ्लावर ब्लड मून’ की तिथि, समय और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी अहम जानकारी
नासा का ट्वीट:
हालांकि इस दौरान पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा. लेकिन भारत में चंद्र ग्रहण दिखाई नहीं देगा, इसलिए यहां इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा. ऐसे में यदि आप चंद्र ग्रहण के दौरान चंद्रमा की तस्वीर लेने या पूर्ण चंद्र ग्रहण की इस अद्भुत खगोलीय घटना के साक्षी बनना चाहते हैं आप इस खगोलीय घटना को लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए देख सकते हैं. दरअसल, नासा अपने सोशल मीडिया चैनलों से 16 मई को इस दुर्लभ सुपर फ्लावर ब्लड मून को दिखाने के लिए लाइव करेगा.
Chandra Grahan 2022 Live Streaming
चंद्र ग्रहण को लेकर वैज्ञानिकों की मानें तो साल का पहला चंद्र ग्रहण यूरोप के दक्षिणी-पश्चिमी हिस्से, अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया, नॉर्थ अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, प्रशांत, अटलांटिक और हिंद महासागर समेत की कुछ जगहों से दिखाई देगा.
यहां देखें Live Streaming:
चंद्र ग्रहण तीन प्रकार के होते हैं:
बता दें कि चंद्र ग्रहण तीन प्रकार का होता है. पहला पूर्ण चंद्र ग्रहण यानी जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी पूर्ण रूप से आ जाती है, इस स्थिति में पृथ्वी चंद्रमा को पूर्ण रूप से ढक लेती है, इसे सुपर ब्लड मून भी कहा जाता है. दूसरा आंशिक चंद्र ग्रहण होता है, जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी पूर्ण रूप से ना आकर उसकी छाया चंद्रमा के कुछ हिस्सों पर पड़ती है तो इसे आंशिक चंद्र ग्रहण कहा जाता है. वहीं तीसरा उपच्छाया चंद्र ग्रहण होता है, इस स्थिति में सूर्य चंद्रमा और पृथ्वी एक सीध में ना होकर पृथ्वी की छाया चांद पर पड़ती है.