सैमसंग गैलेक्सी A90, गैलेक्सी A40 और गैलेक्सी A20e जल्द हो सकते हैं लाॅन्च

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है

सैमसंग गैलेक्सी ए9 (Photo Credit- twitter)

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. दरअसल, सैमसंग कंपनी की यूनाइटेड किंगडम वेबसाइट ने Samsung Galaxy A90, Samsung Galaxy A40 और Samsung Galaxy A20e की मौजूदगी की पुष्टि कर दी है. बताया जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी ए20ई, गैलेक्सी ए सीरीज़ का पहला फोन होगा जो "e" मोनीकर के साथ आएगा. अब यहां पर ध्यान देने योग्य बात ये है कि अभी बीते कुछ दिन पहले ही यूरोप में Galaxy A40 का सपोर्ट पेज लाइव हुआ था. जिसमें कंसेप्ट रेंडर्स से गैलेक्सी ए90 में पॉप-अप सेल्फी कैमरा होने का दावा किया गया था.

कंपनी की साइट के मुताबिक, Galaxy A90, Galaxy A40 और Galaxy A20e के अलग-अलग प्रोडेक्ट पेज लाइव किए गए हैं. हालांकि अभी तक इन पेज पर हुए किसी भी लाइव में इन स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन के बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन इन्हें जल्द ही लाॅन्च किए जाने की बात कही गई है. इस बावत इससे पहले एक रिपाॅर्ट आई थी जिसमें Samsung Galaxy A90 में पॉप अप सेल्फी कैमरा और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने का दावा किया गया था. लेकिन इसके बाद एक और रिपोर्ट आई जिसमें इस फोन में सिर्फ एक कैमरा सेटअप होने की बात की गई जो स्लाइड अप और स्लाइड डाउन करेगा. इसी ही घुमाकर सेल्फी कैमरे के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकेगा.

क्या कहती है पुरानी रिपोर्ट ?

वहीं अगर पुरानी रिपोर्ट की बात की जाए तो, Samsung Galaxy A90 में एंड्रॉयड पाई पर आधारित वन यूआई, 6.41 इंच डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, 6 जीबी/ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज होगा. जैसा कि हमने आपको पहले बताया, Samsung Galaxy A40 के सपोर्ट पेज की झलक कंपनी की जर्मन वेबसाइट पर देखने को मिली थी. इस स्मार्टफोन में एक्सीनॉस 7885 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और एंड्रॉयड पाई दिए जाने की उम्मीद है.

इसके अलावा Galaxy A20e सुर्खियों बटोरनें में सफल नहीं हो पाया था. दूसरी तरफ, SM-A260F मॉडल नंबर के साथ Samsung Galaxy A20 हैंडेसट स्पेसिफिकेशन के साथ Geekbench की साइट पर लिस्ट किया गया था. साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 8.1 ओरियो दिया जाएगा. इसके साथ-साथ ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी अपने Galaxy A20 ब्रांड के तहत एक एंड्रॉयड गो मॉडल लाने का प्लान बना रही है. , क्योंकि गीकबेंच साइट पर मदरबोर्ड कॉलम में 'universal7870_go' का इस्तेमाल किया गया था. अभी तक इन स्मार्टफोन्स की कीमत को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. बताया जा रहा है कि कंपनी जल्दी ही कंपनी इन स्मार्टफोन्स की खूबियों और कीमतों को लेकर पर्दा उठा सकती है.

 

Share Now

\