Reliance Jio New Plans: कल से बदल जाएगा जियो का प्लान, प्रतिद्वंद्वियों से होंगे सस्ते, जानें नए टैरिफ प्लान

मुकेश अंबानी की स्वामित्व वाली रिलायंस जियो 6 दिसंबर से मोबाइल कॉल और डेटा के शुल्क में 39 प्रतिशत तक की वृद्धि करेगी. कंपनी ने बुधवार को अपने नए 'ऑल इन वन प्लान' की घोषणा की. बाजार विश्लेषकों का अनुमान है कि दरें बढ़ाने के बावजूद जियो के डेटा और कॉलिंग प्लान अभी भी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों से करीब 15 से 25 प्रतिशत तक सस्ते होंगे.

Reliance Jio New Plans: कल से बदल जाएगा जियो का प्लान, प्रतिद्वंद्वियों से होंगे सस्ते, जानें नए टैरिफ प्लान
रिलायंस जियो (File Photo)

Reliance Jio New Plans: मुकेश अंबानी की स्वामित्व वाली रिलायंस जियो ( Reliance Jio) 6 दिसंबर से मोबाइल कॉल (Call) और डेटा (Data) के शुल्क में 39 प्रतिशत तक की वृद्धि करेगी. कंपनी ने बुधवार को अपने नए 'ऑल इन वन प्लान' की घोषणा की. बाजार विश्लेषकों का अनुमान है कि दरें बढ़ाने के बावजूद जियो के डेटा और कॉलिंग प्लान अभी भी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों से करीब 15 से 25 प्रतिशत तक सस्ते होंगे. बैंक आफ अमेरिका मेरिल लिंच ने कहा है कि इस बढ़ोतरी के बावजूद हमारा मानना है कि 'जियो के प्लान अन्य प्रतिस्पर्धिंयों की तुलना में 15 से 20 प्रतिशत सस्ते पड़ेंगे.'

जियो ने बयान में कहा, "एक दिसंबर 2019 की अपनी घोषणा के बाद उसने बुधवार को अपने 'नए ऑल इन वन प्लांस' की घोषणा की है. ये प्लान ग्राहकों को 300 प्रतिशत तक अधिक लाभ देंगे. ये प्लान छह दिसंबर से लागू हो जाएंगे." बैंक आफ अमेरिका मेरिल लिंच का इस संबंध में कहना है कि जियो जो 300 प्रतिशत अतिरिक्त लाभ की बात कर रहा है वह डेटा की पेशकश के संदर्भ में हो सकता है लेकिन ‘हमारी राय में लोग दैनिक डेढ़ जीबी डेटा के ऊपर की पेशकश से ज्यादा आकर्षित नहीं होते.’

यह भी पढ़ें: Reliance Jio Giga Fiber welcome offer: सालाना प्लान पर LED TV और सेट टॉप बॉक्स फ्री मिलेगा

नए टैरिफ प्लान के मुताबिक, जियो के ग्राहकों को 84 दिन वैधता और 1.5 जीबी डेटा प्रति दिन वाले प्लान के लिए अब 555 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. फिलहाल, ये लाभ कंपनी के 399 रुपये के मौजूदा प्लान में मिल रहे हैं. इस लिहाज से नया प्लान 39 प्रतिशत महंगा है. इस पैक में जियो से जियो नंबर पर असीमित कॉलिंग मिलेगी. कंपनी की न्यायोचित उपयोग की नीति (एफयूपी) के तहत जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 3,000 मुक्त मिनट मिलेंगे.

जियो ने 153 रुपये के प्लान के दाम को बढ़ाकर 199 रुपये ; 198 रुपये वाले प्लान को 249 रुपये ; 299 रुपये के प्लान को 349 रुपये ; 349 रुपये के पैक को 399 रुपये ; 448 रुपये पैक को 599 रुपये और 1,699 रुपये के प्लान को बढ़ाकर 2199 रुपये कर दिया है. इसी प्रकार 98 रुपये के किफायती प्लान को बढ़ाकर 129 रुपये कर दिया गया है. इसमें ग्राहकों को 28 दिन की वैधता के साथ 2 जीबी डेटा और अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 1000 मिनट मिलेंगे.

जियो 28 दिन की वैधता वाले 199 रुपये के प्लान में डेढ़ जीबी डेटा प्रतिदिन दे रही है , जो कि प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के प्लान से करीब 25 प्रतिशत सस्ता है. दूसरी कंपनियां ये सारी सुविधाएं करीब 249 रुपये के प्लान में दे रही हैं.


संबंधित खबरें

Mobile Recharge Hike 2025: मोबाइल रिचार्ज होंगे महंगे! दिसंबर तक बढ़ सकते हैं 10-20% तक टैरिफ, जानिए वजह

DC vs MI My11Circle Dream Fantasy Prediction: दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस TATA IPL 2025 मैच से पहले जानें कैसे बनाएं बेस्ट माय11सर्किल ड्रीम फैंटेसी टीम

Arun Jaitley Stadium Pitch Stats & Records: दिल्ली में DC बनाम MI TATA IPL 2025 मैच से पहले जानें अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े

DC vs MI TATA IPL 2025 Preview: दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस इंडियन प्रीमियर लीग मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

\