Jio ने ग्राहकों को दिया जोरदार झटका! महंगे किए टैरिफ प्लान, यहां चेक करें नई रेट लिस्ट

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है. रिलायंस जियो ने टैरिफ में बढ़ोतरी की घोषणा की है. जियो ने अपने सभी प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान महंगे कर दी हैं. जियो के सबसे सस्ता 155 रुपये के प्लान की कीमत बढ़ाकर कंपनी ने 189 रूपये कर दी है.

Jio Announces Tariff Hikes | PTI

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है. रिलायंस जियो ने टैरिफ में बढ़ोतरी की घोषणा की है. जियो ने अपने सभी प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान महंगे कर दी हैं. जियो के सबसे सस्ता 155 रुपये के प्लान की कीमत बढ़ाकर कंपनी ने 189 रूपये कर दी है. छोटे-बड़े सभी प्लान्स की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की गई है. नए प्लान 3 जुलाई 2024 से लागू होंगे. टेलीकॉम कंपनी ने 19 प्लान के लिए टैरिफ बढ़ोतरी की घोषणा की है, जिनमें से 17 प्रीपेड प्लान हैं और दो पोस्टपेड विकल्प हैं. 155 रुपये वाले बेस प्लान को बढ़ाकर 189 रुपये कर दिया गया है, जो 22 फीसदी की बढ़ोतरी है.

टैरिफ में यह बढ़ोतरी मासिक, दैनिक से लेकर वार्षिक तक सभी प्लान में की गई है. यहां हम आपको हर प्लान की जानकारी दे रहे हैं.

यहां चेक करें नई रेट लिस्ट

जियो ने महंगे किए रिचार्ज प्लान

155 रुपये वाला प्लान, जो कि बेस ऑफरिंग था, अब 189 रुपये में मिलेगा और इसकी वैधता 28 दिन की ही रहेगी. 209 रुपये वाला प्लान अब 249 रुपये में मिलेगा और इसकी वैधता भी 28 दिन की ही रहेगी. इन प्लान के डेटा बेनिफिट्स पहले जैसे ही रहेंगे. 239 रुपये वाला प्लान जो कि अनलिमिटेड 5G डेटा देता था, अब नहीं देगा. 239 रुपये वाला प्लान अब 299 रुपये में मिलेगा और इसकी वैधता 28 दिन की होगी.

अब अनलिमिटेड 5G डेटा केवल 2GB/दिन और उससे ज़्यादा वाले प्लान पर ही मिलेगा. नए प्लान 3 जुलाई 2024 से लागू होंगे.

Share Now

\