Redmi Note 8 और Note 8 Pro की कीमत लॉन्च से पहले हुई लीक, वेरिएंट का भी हुआ खुलासा
Xiaomi 29 अगस्त को Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. इस दौरान कंपनी के सब-ब्रांड Redmi द्वारा Redmi TV और RedmiBook 14 को भी लॉन्च किया जाएगा. लेकिन इससे पहले दोनों ही रेडमी नोट हैंडसेट के स्टोरेज वेरिएंट के बारे में जानकारी लीक हो गई है.
नई दिल्ली. Xiaomi 29 अगस्त को Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. इस दौरान कंपनी के सब-ब्रांड Redmi द्वारा Redmi TV और RedmiBook 14 को भी लॉन्च किया जाएगा. लेकिन इससे पहले दोनों ही रेडमी नोट हैंडसेट के स्टोरेज वेरिएंट के बारे में जानकारी लीक हो गई है. इसके अलावा रेडमी नोट 8 और रेडमी नोट 8 प्रो के कई वेरिएंट की कीमतों को लेकर भी खबर सामने आयी है. बता दें कि Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro की कीमतों को एक चीनी लीक्सटर द्वारा लीक किया गया है.
दूसरी तरफ शाओमी के प्रेसिडेंट लिन बिन ने दावा किया है कि रेडमी नोट 8 प्रो की बैटरी आसानी से दो दिन तक साथ दे देगी. पहले ही खुलासा हो चका है कि रेडमी नोट 8 प्रो में 4,500 एमएएच की बैटरी होगी और यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी. इसके अतिरिक्त शाओमी के सब-ब्रांड रेडमी ने रेडमी नोट 8 प्रो का कस्टम वारक्राफ्ट एडिशन लाने की जानकारी दी है. यह भी पढ़े-Redmi K20 Pro, Redmi K20: भारत में रेडमी के20, रेडमी के20 प्रो के लिए खुली सेल आज से शुरू
मिली जानकारी के मुताबिक RedmiNote 8 Pro को दो वेरिएंट- 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB + 128GB में लॉन्च किया जाएगा. लीक्स के मुताबिक 8 Pro के 6GB रैम मॉडल की कीमत चीनी युआन 1,799 (लगभग 18,000 रुपये) और 8GB रैम मॉडल की कीमत चीनी युआन 2,099 (21,000 रुपये) रखी जाएगी.
इसके अतिरिक्त रेडमी ब्रांड के जनरल मैनेजर लू विबिंग ने रेडमी नोट 8 प्रो के रिटेल बॉक्स की तस्वीर साझा की है. पैकेजिंग में गुलाबी रंग की झलक है. विबिंग ने बताया है कि इस बार पैकेजिंग को लेकर कंपनी ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है.
फिलहाल लॉन्च से पहले Redmi ने भी इन अपकमिंग स्मार्टफोन्स की कई जानकारियों को सार्वजनिक किया है. कंपनी ने कंफर्म किया है कि Note 8 में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मिलेगा।