5,000 mAh बैटरी व 8MP कैमरे के साथ Realme C11 (2021) हुआ लॉन्च, जानें कीमत और दमदार फीचर्स
बता दें कि ये रियलमी का पहला स्मार्टफोन होगा जो कि मीडियाटेक या फिर क्वालकॉम प्रोसेसर से लैस नहीं होगा. रियलमी C11 (2021) फोन में Realme C20 जैसी कई समानताएं, इन फोन का कैमरा सेटअप एक जैसा है. रियलमी C11 और रियलमी सी20 दोनों ही फोन मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर से लैस हैं.
मुंबई: रियलमी (Realme) इस समय मार्केट में धूम मचा रहा है. रियलमी के स्मार्टफोन (Smartphone) कम पैसे में बढ़िया मिल रहा है. रियलमी ने हाल ही में Realme C11 (2021) लॉन्च किया है. लॉन्च होते ही Realme C11 (2021) स्मार्टफोन को रूस (Russia) और फिलीपींस (Philippines) की ई-कॉमर्स (E-Commerce) वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है. यह मॉडल पिछले साल लॉन्च हुए Realme C11 स्मार्टफोन का बदला हुआ वेरिएंट है. रियलमी सी11 (2021) फोन 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और Unisoc प्रोसेसर से लैस है. Realme Smartphone: रियलमी ने 3 स्मार्टफोन के लिए लॉन्च किए नए कलर वेरिएंट
बता दें कि ये रियलमी का पहला स्मार्टफोन होगा जो कि मीडियाटेक या फिर क्वालकॉम प्रोसेसर से लैस नहीं होगा. रियलमी C11 (2021) फोन में Realme C20 जैसी कई समानताएं, इन फोन का कैमरा सेटअप एक जैसा है. रियलमी C11 और रियलमी सी20 दोनों ही फोन मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर से लैस हैं. इस फोन में आयरन ग्रे और लेक ब्लू कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध हैं. Realme C11 (2021) फोन एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है. इस फोन में 6.5 इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जो कि वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच व 60Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ आता है.
Realme C11 को पिछले साल 2GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था. हालाँकि, इसके पास Android 10 था और इसे Android 11 का अपडेट नहीं मिला था.
फोटो व वीडियो के मामले में ये स्मार्टफोन शानदार है. Realme C11 (2021) फोन में Realme C20 जैसा कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें सिंगल 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा मौजूद है. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. फोन में 5,000 MAh की बैटरी दी गई है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह 48 घंटे तक का स्टैंडबाय प्रदान करती है. फोन में 10 वॉट चार्जिंग भी मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, Wi-Fi, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल है.