Realme 3 Pro भारत में 22 अप्रैल को होगा लॉन्च, शाओमी के Redmi Note 7 Pro से होगी टक्कर
बता दें कि ताज़ा ट्वीट के ज़रिए Realme ने ऐलान किया है कि रियलमी 3 प्रो को भारत में 22 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी इस दिन दोपहर 12.30 बजे दिल्ली विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है.
नई दिल्ली. शाओमी (Xiaomi) के रेडमी नोट 7 स्मार्टफोन (Smartphone) को टक्कर देने वाले स्मार्टफोन Realme 3 Pro को भारत में 22 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है. वही दूसरी तरफ, Realme के सीईओ माधव शेठ ने बुधवार को एक ट्वीट में दावा किया कि Realme 3 Pro अपने सेगमेंट में Fortnite सपोर्ट करने वाला पहला फोन होगा. नए रियलमी फ्लैगशिप हैंडसेट को मार्केट में Xiaomi Redmi Note 7 Pro के जवाब में उतारा जाएगा. Realme 3 Pro को लॉन्च करने से पहले कंपनी ने बीते महीने Realme 3 को लॉन्च किया गया था. भारत में यह स्मार्टफोन पॉप्युलर रेडमी नोट 7 प्रो को चुनौती देगा.
बता दें कि ताज़ा ट्वीट के ज़रिए Realme ने ऐलान किया है कि रियलमी 3 प्रो (Realme 3 Pro) को भारत में 22 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी इस दिन दोपहर 12.30 बजे दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में एक कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. यह भी पढ़े-भारत में लॉन्च हुआ Realme 3, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
बुधवार को रियलमी (Realme) के सीईओ माधव शेठ ने दावा किया कि रियलमी 3 प्रो (Realme 3 Pro) अपने सेगमेंट में फोर्टनाइट को सपोर्ट करने वाला पहला फोन होगा. उन्होंने अपने फोन की गेमिंग परफॉर्मेंस को बेहतर दिखाने के बहाने Redmi Note 7 Pro पर चुटकी भी ली. उन्होंने कहा कि जब बात स्पीड की हो तो चिपसेट बेहद ही अहम हो जाता है.
बता दें कि Realme ने अभी तक Realme 3 Pro के प्रोसेसर के बारे में कोई जानकरी नहीं दी है. हालांकि, शुरुआती घोषणा में इस फोन में 48 मेगापिक्सल सेंसर दिए जाने की जानकारी दी जा चुकी है.
इससे पहले कंपनी भारत में रियलमी 3 (Realme 3) स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है जिसे भारत (India) में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फोन 3जीबी रैम+32जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज ऑप्शन में आता है. साथ ही जरूरत पड़ने पर फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कीर्ड की मदद से 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.