ट्रिपल सिम सपॉर्ट और दो रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Realme 2, इतना सस्ता की कीमत जानकर दंग रह जाएंगे आप
फोन में पावरफुल बैटरी है. हैंडसेट को पावर देने के लिए 4230 mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में ट्रिपल सिम सपॉर्ट दिया है. फोन ऐंड्रॉयड 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
Realme ने मंगलवार को राजधानी दिल्ली में अपना नया स्मार्टफोन Realme 2 को लॉन्च कर दिया है. इससे पहले कंपनी के रियलमी1 लोगों को काफी पसंद आया था. अपनी पहली बिक्री के दौरान दो मिनट के अंदर अमेजन डॉट इन पर इसके सभी फोन बिक गए थे. Realme ने Realme 2 को 2 वेरियंट में लॉन्च किया है. इसका एक वर्जन 3 जीबी रैम व 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज और दूसरा 4 जीबी व 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज का है. यह फुल नॉच डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है जिसकी कीमत 10 हजार से कम है.
यह फोन फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा. लॉन्च से पहले फ्लिपकार्ट ने इसके लिए टीजर पेज भी बनाया था.
फीचर्स:
इस फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है. जैसे के हमने पहले बताया कि ये दो वेरियंट में उपलब्ध है. स्मार्टफोन में दो रियर कैमरे हैं. एक कैमरा 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का है. वहीं, सेल्फी के शौकिनो के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
यह भी पढ़े: फ्रेंड ने WhatsApp पर किया है ब्लॉक तो ऐसे करें खुद को अनब्लॉक
फोन में पावरफुल बैटरी है. हैंडसेट को पावर देने के लिए 4230 mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में ट्रिपल सिम सपॉर्ट दिया है. फोन ऐंड्रॉयड 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.