PUBG Mobile India Launch: RTI में हुआ खुलासा, सरकार ने पबजी को लॉन्च करने की नहीं दी इजाजत

पबजी लवर्स पबजी के नए फॉर्मेट की लंबे अर्से से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच खबर आ रही है कि केंद्र सरकार ने देश में फिलहाल पबजी के नए प्रारूप को लांच करने की अनुमति नहीं दी है. वहीं खबरों की मानें तो अगले साल मार्च तक देश में पबजी मोबाइल इंडिया के लॉन्च होने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है.

पबजी मोबाइल इंडिया (Photo Credits: File Image)

नई दिल्ली, 17 दिसंबर: पबजी (PUBG) लवर्स पबजी के नए फॉर्मेट की लंबे अर्से से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच खबर आ रही है कि केंद्र सरकार (Central Government) ने देश में फिलहाल पबजी के नए प्रारूप को लांच करने की अनुमति नहीं दी है. वहीं खबरों की मानें तो अगले साल मार्च तक देश में पबजी मोबाइल इंडिया (PUBG Mobile India) के लॉन्च होने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है.

बता दें कि देश में पबजी लवर्स पबजी के नए फॉर्मेट की उत्सुकता के साथ इंतजार कर रहे हैं और अपने स्मार्टफोन पर पबजी खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. पबजी मोबाइल इंडिया को मूल पबजी मोबाइल गेम की तुलना में कुछ बदलाव के साथ पेश किया जाएगा. कंपनी की योजना एक भारतीय अनुषंगी बनाने की है. नया पबजी खिलाड़ियों के संवाद और सेवाओं को बेहतर बनाएगा.

यह भी पढ़ें- जरुरी जानकारी | पबजी कॉरपोरेशन भारतीय बाजार में वापसी को तैयार, 10 करोड़ डॉलर निवेश की प्रतिबद्धता

गौरतलब है कि चीनी गेमिंग ऐप पबजी भारत में केंद्र सरकार द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया है. हालाकि भारत सरकार ने पबजी मोबाइल इंडिया को लेकर कोई बयान नहीं दिया है. भारत सरकार ने सितंबर में देश की संप्रभुता, एकता और सुरक्षा को खतरा बताते हुए पबजी समेत 1 सौ 18 मोबाइल ऐप पर बैन लगाया था.

इसी महीने पबजी ने भारतीय बाजार में वापसी का ऐलान किया था. कंपनी ने घोषणा की वह देश में एक नया गेम 'पबजी मोबाइल इंडिया' पेश करेगी. पबजी कॉरपोरेशन 'प्लेयर अननोंस बैटलग्राउंड्स' (पबजी) गेम बनाने वाली और दक्षिण कोरिया की कॉफ्टन की अनुषंगी (Subsidiary) है.

यह भी पढ़ें- PUBG Ban: टेंसेंट से अलग होगी पबजी कॉर्पोरेशन, भारत में वापसी होगी आसान

कंपनी ने एक बयान में कहा कि नए गेम को विशेष तौर पर भारतीय बाजार के लिए तैयार किया गया है. पबजी की योजना अपनी मातृ कंपनी क्राफ्टन इंक के साथ मिलकर भारत में करीब 750 करोड़ रुपये के निवेश की है.

Share Now

संबंधित खबरें

South Africa vs Pakistan, 2nd Test Day 3 Full Highlights: तीसरे दिन का खेल खत्म, पाकिस्तान ने दूसरी पारी में की वापसी, शान मसूद और बाबर आजम ने खेली शानदार पारी; यहां देखें तीसरे दिन के खेल का पूरा हाइलाइट्स

Zimbabwe vs Afghanistan, 2nd Test Day 4 Full Highlights: चौथे दिन का खेल खत्म, अफगानिस्तान जीत से दो विकेट दूर, जिम्बाब्वे को जीत के लिए 73 रनों की दरकार; यहां देखें चौथे दिन के खेल का पूरा हाइलाइट्स

South Africa vs Pakistan, 2nd Test Day 3 Stumps Scorecard: तीसरे दिन का खेल खत्म, पाकिस्तान पर मंडराया हार का खतरा, दूसरी पारी में शान मसूद ने जड़ा शतक; यहां देखें तीसरे दिन के खेल का स्कोरकार्ड

Zimbabwe vs Afghanistan, 2nd Test Day 4 Stumps Scorecard: चौथे दिन का खेल खत्म, रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दूसरा टेस्ट, अफगानिस्तान जीत से दो विकेट दूर, यहां देखें चौथे दिन के खेल का स्कोरकार्ड

\