4 रियर कैमरे के साथ 28 अगस्त को भारत में लॉन्च होगा Oppo Reno 2, जानिए कीमत और खास फीचर्स

मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. यह Oppo Reno 2 Series होगी. Oppo Reno 2 में 20X जूम के साथ मिलेगा. वही इस स्मार्टफोन के बैक में 4 कैमरे दिए जायेंगे. कंपनी ने कन्फर्म किया है कि भारतीय मार्केट में Oppo Reno 2 28 अगस्त को लॉन्च होगा. साथ ही कंपनी ने लॉन्च इवेंट के मीडिया इनवाइट्स भी भेजने शुरू कर दिए हैं.

Oppo Reno 2 (Photo Credits-Twitter)

नई दिल्ली. मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. यह Oppo Reno 2 Series होगी. नया स्मार्टफोन Oppo Reno का नेक्स्ट जेनरेशन होगा. बताना चाहते है कि कंपनी ने कन्फर्म किया है कि भारतीय मार्केट में Oppo Reno 2 28 अगस्त को लॉन्च होगा. साथ ही कंपनी ने लॉन्च इवेंट के मीडिया इनवाइट्स भी भेजने शुरू कर दिए हैं. इससे पहले कंपनी ने इससे पहले Oppo Reno सीरीज में Oppo Reno और Oppo Reno 10x Zoom लॉन्च किए थे. इस स्मार्टफोन (Smartphone) को सबसे पहले भारत में लॉन्च किया जा रहा है. Oppo Reno 2 में 20X जूम के साथ मिलेगा. वही इस स्मार्टफोन के बैक में 4 कैमरे दिए जायेंगे.

Oppo Reno 10X Zoom Edition, जो भारत में मई में लॉन्च हुआ था, इसकी खासियत 10X जूम वाला कैमरा था. साथ ही इसमें शार्क फिन जैसा सेल्फी कैमरा दिया गया है. इंडिया (India) पहला मार्केट होगा जहां सबसे पहले Oppo Reno 2 लॉन्च किया जा रहा है. यह भी पढ़े-Oppo F11 Pro भारत में हुआ लॉन्च, 48 मेगापिक्सेल कैमरे के साथ ये फीचर भी हैं खास

वही ओप्पो ने इस साल मई में Reno Series भारत में पेश की थी. कंपनी उस समय Oppo Reno और Oppo Reno 10X जूम लेकर आई थी. Oppo Reno 10X जूम के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 39,990 रुपये है. वहीं, 8GB रैम और 256 GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 49,990 रुपये है. जबकि Oppo Reno का सिंगल वेरियंट लॉन्च किया गया था. जिसकी कीमत 32,990 रुपये है.

ज्ञात हो कि अब तक ये साफ नहीं है कि Oppo Reno 2 में दिया जाने वाला 20X जूम हाईब्रिड होगा या डिजिटल होगा. क्योंकि आज कल पेरिस्कोप जूम कैमरे वाले स्मार्टफोन (Smartphone) मार्केट में लॉन्च किए जा रहे हैं.

Share Now

\