Oppo F9 Pro की कीमतों में कटौती, हुआ इतना सस्ता
नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान है और किसी ऑफर का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने अपने ओप्पो एफ9 प्रो स्मार्टफोन की कीमत में 2000 रुपए की कटौती की है. कटौती के साथ ही इस स्मार्टफोन की कीतम 21,990 रुपए से घटकर 19,990 रुपए रह गई है.
नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान है और किसी ऑफर का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने अपने ओप्पो एफ9 प्रो स्मार्टफोन की कीमत में 2000 रुपए की कटौती की है. कटौती के साथ ही इस स्मार्टफोन की कीतम 21,990 रुपए से घटकर 19,990 रुपए रह गई है. हालांकि, ये कोई पहली बार नहीं है जब ओप्पो के इस स्मार्टफोन की कीमतों में कीटोती की गई हो. कुछ महीने पहले भी इसकी कीमतों में कटौती की गई थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह स्मार्टफोन पिछले साल यानी कि 2018 के अगस्त महीने में भारत में लॉन्च किया गया था. टेक जगत के जानकारों का मानना है कि कंपनी को अच्छा रिस्पांस न मिलने के चलते कंपनी को बार-बार ऐसा कदम उठाना पड़ा रहा है. आपको बता दें कि इस ऑफर का लाभ Amazon, Flipkart और Paytm Mall पर उठाया जा सकता है.
Oppo F9 Pro कैमरा:
ओप्पो एफ9 प्रो को अगर कोई सबसे ज्यादा खास बनाता है तो वो है इस स्मार्टफोन का कैमरा. इसमें वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच के साथ-साथ 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाता है. जो कि सेल्फी एक्सपीरिएंस को काफी खास बनाता है. इसके अलावा फोन एआई ब्यूटी टेक्नोलॉजी 2.1 से लैस है. वहीं अगर रीयर कैमरे की बात की जाए तो आपको बता दें कि फोन में पिछले हिस्से पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाता है. सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है, जिसका अर्पचर एफ/2.4 है. और एलईडी फ्लैश भी दिया गया है.
यह भी पढ़ें- दमदार बैटरी के साथ जल्द भारत आएगा Vivo U1 स्मार्टफोन
Oppo F9 Pro बैटरी:
ओप्पो एफ9 प्रो में बैटरी बैकअप काफी अच्छा मिल जाता है. इस स्मार्टफोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी जाती है जो कि वूक फ्लैश चार्जिंग के साथ आती है. इसके अलावा कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस शामिल हैं. स्मार्टफोन का डाइमेंशन 156.7x74x7.9 मिलीमीटर और इसका वजन 169 ग्राम है.
Oppo F9 Pro स्पेसिफिकेशन:
दो सिम के फीचर के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर चलता है. इसके अलावा स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (2340x1080 पिक्सल) डिस्प्ले दिया जाता है. इस सबके अलावा इसमें एक बेहद ही खास फीचर दिया जा रहा है और वो है स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो पी60 ऑक्टा-कोर का प्रोसेसर. वहीं अगर रैम की बात की जाए तो, 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी/128 जीबी स्टोरेज मिलेगी. इसके अलावा दोनों ही वेरिएंट में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी दिया जा रहा है.