OnePlus 6 की पहले दिन सिर्फ 10 मिनट में 100 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री
स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस ने मंगलवार को कहा कि उसने अपने नवीनतम लांच फोन वनप्लस 6 की अमेजन इंडिया और कंपनी के खुद के ऑनलाइन स्टोर वनप्लस डॉट इन पर इसके प्रीव्यू सेल के दौरान प्रथम 10 मिनट में 100 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की बिक्री की.
नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस ने मंगलवार को कहा कि उसने अपने नवीनतम लांच फोन वनप्लस 6 की अमेजन इंडिया और कंपनी के खुद के ऑनलाइन स्टोर वनप्लस डॉट इन पर इसके प्रीव्यू सेल के दौरान प्रथम 10 मिनट में 100 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की बिक्री की. वनप्लस इंडिया के महाप्रबंधक विकास अग्रवाल ने देश में यूजर्स के उत्साह को उजागर करते हुए आईएएनएस को बताया, "हमने पिछले साल अपने फ्लैगशिप वनप्लस 5टी की दिन भर में 100 करोड़ रुपये मूल्य की बिक्री की थी, लेकिन इस बार इतने मूल्य की बिक्री हमने 10 मिनट में ही कर ली."
वनप्लस 6 के मिरर ब्लैक कलर की मांग मिडनाइट ब्लैक की तुलना में अधिक देखी जा रही है.
अग्रवाल ने आगे कहा, "वनप्लस 6 अब तक का सबसे बढ़िया स्मार्टफोन है और हम जानते हैं कि यह खूब बिकेगा. पहले सेल के दौरान सबसे ज्यादा मांग वनप्लस 6 के मिरर ब्लैक वेरिएंट की रही."
इस स्मार्टफोन की कीमत 34,999 रुपये से शुरू होती है और यह तीन रंगों में उपलब्ध है. यह कंपनी का पहला ऑल ग्लास डिजाइन स्मार्टफोन है.