वनप्लस 3 और वनप्लस 3T को जल्द मिलेगा Android Pie अपडेट
वनप्लस 3T में एल्युमिनियम मेटल यूनिबॉडी डिज़ाइन है. होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर है और कपैसिटिव हार्डवेयर बटन के अलावा अलर्ट स्लाइडर भी है
नई दिल्ली: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदे का प्लान बना रहे हैं तो ये ख़बर आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है. जी हां, वनप्लस 3 और वनप्लस T यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. बता दें कि इन दोनों डिवाइस को एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन एंड्रॉयड पाई अपडेट मिलने की संभावना है. गौरतलब है कि दोनों स्मार्टफोन्स को एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो के साथ लॉन्च किया गया था. इसके बाद इन्हें एंड्रायड एन और एंड्रायड ओ अपडेट इन स्मार्टफोन्स के लिए रोल आउट किए गए.
फिलहाल दोनों स्मार्टफोन्स Oxygen OS 5.0.8 पर काम करते हैं जो एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है. बता दें कि दोनों डिवाइस को गीकबेंच वेबसाइट पर लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन के साथ देखा गया है. बीच में ये भी जानकारी आई थी कि कंपनी की ओर से इन दोनों डिवाइस के लिए एंड्रॉयड 8.1 अपडेट रोल आउट नहीं किया गया था. दोनों हैंडसेट्स को सीधे पाई अपडेट दिया जाएगा.
यह भी पढ़े: श्रद्धालुओं के लिए रिलायंस जियो का बड़ा तोहफा, लॉन्च हुआ ‘KUMBH JIOPHONE’, मिलेगी यह सुविधाएं
वनप्लस 3T में एल्युमिनियम मेटल यूनिबॉडी डिज़ाइन है. होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर है और कपैसिटिव हार्डवेयर बटन के अलावा अलर्ट स्लाइडर भी है. यह फोन USB टाइप-C पोर्ट के साथ आता है। इस फोन में 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है, 6GB रैम है और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर है. इसके साथ ही फ्रंट में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया है. इसके अलावा वनप्लस 3टी में 3400mAh बैटरी है। यह फोन डैश चार्जिंग को सपॉर्ट करता है. वनप्लस 3टी 4G LTE नेटवर्क को सपॉर्ट करता है। टेक जगत के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक इन स्मार्टफोन का अपडेट वजर्न काफी फास्ट और स्मूथ होगा.