Ola Electric Scooter Price and Features: ओला ने भारत में लॉन्च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कितनी है कीमत और क्या हैं विशेषताएं
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola electric Scooter) भारत में लॉन्च होने को लेकर लोगों का इंतजार खत्म हुआ. काफी दिनों के चर्चा के बाद कंपनी ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के ख़ास मौके पर रविवार को अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किय . इस स्कूटर में कई अनूठी विशेषताएं होने का दावा किया जा रहा है.
नई दिल्ली: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola electric Scooter) भारत में लॉन्च होने को लेकर लोगों का इंतजार खत्म हुआ. काफी दिनों के चर्चा के बाद कंपनी ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रविवार को अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया. इस स्कूटर में कई विशेषताएं होने का दावा किया जा रहा है. कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि Ola स्कूटर (Ola S1) शून्य से 40 किलोमीटर तक की रफ्तार केवल 3.6 सेकंड में पकड़ता है. वहीं, अगर बात Ola स्कूटर की मैक्सिमम स्पीड रेंज की जाए तो यह 115 किलोमीटर प्रति घंटा है. ओला के सह-संस्थापक और CEO भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) के अनुसार इसकी बिक्री 8 सितंबर 2021 से शुरू हो होने के बाद डिलिवरी अक्टूबर से शुरू की जाएगी.
स्कूटर को लांच किये जाने के बाद भाविश अग्रवाल ने कहा कि अगर बात Ola Scooter S-1 Pro की मैक्सिमम स्पीड रेंज की जाए तो यह 115 किलोमीटर प्रति घंटा है. Ola Scooter S-1 Pro सिंगल चार्ज में 181 किलोमीटर तक दौड़ेगा. Ola electric Scooter S-1 की एक्स-शोरूम प्राइस 99,999 रुपये रखी गई है और S-1 प्राे की कीमत 1,29,999 रुपये होगी. यह भी पढ़े: केरल: TVS मोटर ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube, एक बार चार्ज होने पर चलेगी 75 किलोमीटर
भारत में ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च:
वहीं राजधानी दिल्ली में सब्सिडी के बाद एस-1 सिर्फ 85,099 रुपये और एस-1 प्रो 1,10,149 रुपये में मिलेगा. जबकि महाराष्ट्र में सब्सिडी के बाद यह क्रमश: 94,999 रुपये और 1, 24,999 रुपये में मिलेगा.
भाविश अग्रवाल के अनुसार ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर को 10 कलर में पेश किया जाएगा.. जिसमें नीला, काला, सफेद, ग्रे, लाल और पीला रंग शामिल है. भाविश ने कहा कि ओला भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टूव्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कारखाना बनाएगी, उन्होंने दावा किया यह स्कूटर बेस्ट डिजाइन और बेस्ट टेक्नोलॉजी से लैश है.
ओल की इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च:
ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक करने को लेकर भाविश अग्रवाल ने कहा कि इसे सिर्फ 499 रुपये में बुक कर सकते हैं और ये पूरी तरह से रिफंडेबल अमाउंट है. यदि ग्राहंक स्कूटर बुक करने के बाद बुकिंग कैंसल करना चाहता है तो उसके पूरे पैसे वापस होंगे. भाविश अग्रवाल ने कहा ओला की इस पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Olaelectric.com पर जाकर बुक कर सकते हैं.
कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में कितना सक्सेसफुल होगा, ये निर्भर करता है कि वो कितना जल्दी और कैसे चार्ज होता है. लेकिन ओला की तरफ से दावा किया गया है कि देश के 400 शहरों और कस्बों में 1,00,000 से अधिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेंगे. कंपनी पहले साल में इस नेटवर्क के हिस्से के रूप में 5,000 चार्जिंग प्वाइंट स्थापित करेगी.