NASA और SpaceX का पहला ऑपरेशनल कमर्शियल क्रू मिशन लॉन्च, 4 अंतरिक्ष यात्री ऐतिहासिक सफर पर रवाना- देखें विडियो
स्पेसएक्स (SpaceX) ने नासा (NASA) के लिए अपनी पहली ऑपरेशनल स्पेस टैक्सी फ्लाइट (Operational Space Taxi Flight) का सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है. फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर (Kennedy Space Center) से बीती रात फाल्कन-9 (Falcon 9) रॉकेट चार अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर रवाना हुआ.
वाशिगटन: स्पेसएक्स (SpaceX) ने नासा (NASA) के लिए अपनी पहली ऑपरेशनल स्पेस टैक्सी फ्लाइट (Operational Space Taxi Flight) का सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है. फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर (Kennedy Space Center) से बीती रात फाल्कन-9 (Falcon 9) रॉकेट चार अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर रवाना हुआ. स्पेसएक्स का ड्रैगन कैप्सूल धरती पर लौटते वक्त तक सही तरीके से काम करता रहा
नासा और स्पेसएक्स ने चार अंतरिक्ष यात्रियों के साथ पहला ऑपरेशनल कमर्शियल क्रू मिशन (Operational Commercial Crew Mission) लॉन्च किया है. दोनों अंतरिक्ष एजेंसियों ने यह कारनामा नासा के इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से कर दिखाया है. हालांकि ख़राब मौसम के चलते स्पेसएक्स का क्रू -1 ड्रैगन 24 घंटे की देरी से लॉन्च किया गया.
इस मिशन में नासा के तीन अंतरिक्ष यात्री माइक हॉपकिंस (Mike Hopkins), विक्टर ग्लोवर (Victor Glover), शैनन वॉकर (Shannon Walker) और जापानी अंतरिक्ष यात्री सोइची नोगुची (astronaut Soichi Noguchi) गए है. सभी अटलांटिक महासागर में ड्रैगन कैप्सूल की मदद से पृथ्वी पर लौटेंगे. इसरो-नासा के उपग्रह निसार को 2022 तक प्रक्षेपित किया जाएगा
इससे पहले अगस्त महीने में अमेरिकी अंतरिक्षयात्रियों द्वारा 45 वर्षों में पहला ‘स्पलैशडाउन’ (अंतरक्षियान को पैराशूट की मदद से समुद्र में उतारने की विधि) किया गया. एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने नासा के अंतरिक्ष यात्रियों बॉब बेनकेन(49) और डॉ हर्ले (53) के अंतरिक्ष की प्रयोगशाला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचने की पुष्टि की. जबकि दोनों ड्रैगन कैप्सूल से धरती पर लौटे. अंतरक्षियान और यात्रियों की सकुशल वापसी से स्पेसएक्स के अगले साल की संभावित पर्यटक उड़ानों का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है.