Facebook, Instagram पर Amazon से प्रोडक्ट्स की खरीदारी कर सकेंगे मेटा यूजर्स

मेटा ने यूजर्स के लिए सीधे फेसबुक और इंस्टाग्राम से अमेजन प्रोडक्ट्स की खरीदारी को आसान बनाने के लिए अमेजन के साथ मिलकर काम किया है.

(Photo : X)

सैन फ्रांसिस्को, 10 नवंबर : मेटा ने यूजर्स के लिए सीधे फेसबुक और इंस्टाग्राम से अमेजन प्रोडक्ट्स की खरीदारी को आसान बनाने के लिए अमेजन के साथ मिलकर काम किया है. टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, मेटा ने एक नया फीचर शुरू किया है जो यूजर्स को अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को अमेजन से लिंक करने की अनुमति देगा, जिससे उन्हें अपने फीड में प्रमोशन पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदने की सुविधा मिलेगी. अमेजन के प्रवक्ता कैली जर्निगन के हवाले से कहा गया, "पहली बार, कस्टमर सोशल मीडिया ऐप्स को छोड़े बिना अमेजन के फेसबुक और इंस्टाग्राम विज्ञापनों से खरीदारी कर सकेंगे और अमेजन से चेक आउट कर सकेंगे." उन्होंने कहा, "अमेरिका में कस्टमर नए एक्सपीरियंस के हिस्से के रूप में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर चुनिंदा अमेजन प्रोडक्ट विज्ञापनों पर रियल-टाइम प्राइसिंग, प्राइम एलिजिबिलिटी, डिलीवरी एस्टीमेट और प्रोडक्ट डिटेल्स देखेंगे."

अमेजन के अनुसार, नई इन-ऐप शॉपिंग फीचर फेसबुक या इंस्टाग्राम पर प्रचारित और अमेजन या अमेजन के स्टोरफ्रंट पर इंडिपेंडेंट सेलर्स द्वारा बेचे जाने वाले चुनिंदा प्रोडक्ट्स के लिए पहुंच योग्य होगी. इस हफ्ते की शुरुआत में, मेटा ने "परचेस विद अमेजन विदआउट लिविंग फेसबुक और इंस्टाग्राम" टाइटल वाले सपोर्ट पेज पर नए फीचर के बारे में कुछ डिटेल्स दिए. पेज पर लिखा, "फेसबुक और इंस्टाग्राम पर किसी विज्ञापन से ज्यादा शॉपिंग एक्सपीरियंस के लिए, आप अपने मेटा और अमेजन अकाउंट को लिंक करना चुन सकते हैं." यह भी पढ़ें : Google ने Netflix को 10 प्रतिशत के स्पेशल डिकाउंट रेट की पेशकश की

इसमें कहा गया है, "आप फेसबुक या इंस्टाग्राम को छोड़े बिना अमेजन पर चेकआउट कर सकते हैं और अधिक प्रासंगिक विज्ञापनों का अनुभव कर सकते हैं." इस डेवलपमेंट को सबसे पहले मेटा और गूगल ऐड पार्टनर और डिजिटल के को-सीईओ मौरिस रहमी ने गुरुवार को एक लिंक्डइन पोस्ट में साझा किया था. रहमी ने लिखा, "ऐसा प्रतीत होता है कि अमेजन के पास अब फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए एक क्लोज-लूप शॉपिंग एक्सपीरियंस है." उन्होंने कहा, "जब कोई यूजर इंस्टाग्राम या फेसबुक पर अमेजन विज्ञापन पर क्लिक करता है, तो उन्हें सीधे ऐप में अपने प्राइम अकाउंट से खरीदारी करने के लिए दुकानों जैसे अनुभव पर ले जाया जाएगा."

Share Now

\