चीन का अंतरिक्ष में बादशाहत हासिल करने का सपना दुनिया के लिए बना खतरा, Long March 5B रॉकेट ने खोया नियंत्रण, जानें कब और कहां गिरने का खतरा

जमीन के साथ-साथ अंतरिक्ष में भी अपनी बादशाहत हासिल करने के प्रयास में जुटे पड़ोसी देश चीन को बहुत बड़ा झटका लगा है. चीन ने बीते 29 अप्रैल को लॉन्ग मार्च 5बी नाम के एक 21 टन वजनी विशालकाय रॉकेट को लांच किया था, लेकिन अंतरिक्ष में जाने के बाद यह नियंत्रण से बाहर हो गया. वैज्ञानिकों की माने तो इस अनियंत्रित रॉकेट का मलबा आठ मई को तड़के सुबह पृथ्वी से टकरा सकता है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 7 मई: जमीन के साथ-साथ अंतरिक्ष में भी अपनी बादशाहत हासिल करने के प्रयास में जुटे पड़ोसी देश चीन (China) को बहुत बड़ा झटका लगा है. चीन ने बीते 29 अप्रैल को लॉन्ग मार्च 5बी (Long March 5B) नाम के एक 21 टन वजनी विशालकाय रॉकेट को लांच किया था, लेकिन अंतरिक्ष में जाने के बाद यह नियंत्रण से बाहर हो गया. वैज्ञानिकों की माने तो इस अनियंत्रित रॉकेट का मलबा आठ मई को तड़के सुबह पृथ्वी (Earth) से टकरा सकता है.

चीन के इस अनियंत्रित रॉकेट पर अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने का कहना कि हमने इसे ट्रैक कर लिया है. सैटलाइट ट्रैकरों के अनुसार यह 100 फीट लंबा और 16 फीट चौड़ा है. हॉवर्ड स्थित खगोलविद जोनाथन मैकडोवेल ने रॉयटर्स को बताया है कि फिलहाल इस सैटलाइट का रास्‍ता न्‍यूयॉर्क, मैड्रिड, पेइचिंग से होते हुए उत्‍तर की ओर और दक्षिण में चिली तथा न्‍यूजीलैंड की ओर है. इस दायरे में यह अनियंत्रित रॉकेट कहीं भी गिर सकता है.

यह भी पढ़ें- विदेश की खबरें | चीन ने अपने अंतरिक्ष रॉकेट के मलबे को लेकर चुप्पी साधी

इसके अलावा जोनाथन मैकडोवेल ने यह भी बताया है कि इस चीनी रॉकेट का अधिकांश हिस्सा पृथ्वी के नजदीक आनें से पहले ही जलकर खाक हो जाएगा, लेकिन कुछ हिस्सा अगर जनसंख्या वाले क्षेत्र में गिरता है तो यह भारी तबाही मचा सकता है. सैटलाइट ट्रैकर के अनुसार फिलहाल यह रॉकेट पृथ्वी की तरफ चार मील प्रति सेकंड की रफ्तार से बढ़ रही है.

फिलहाल यह चीनी रॉकेट धरती के चारों तरफ लो-अर्थ ऑर्बिट में चक्कर लगा रहा है. पड़ोसी देश ने बीते 29 अप्रैल को अपने तियानहे स्पेस स्टेशन को बनाने के लिए अपने इस महत्वाकांक्षी रॉकेट को छोड़ा था.

यह भी पढ़ें- जरुरी जानकारी | महामारी से उबरने के बाद वैश्विक मांग बढ़ने से चीन का व्यापार बढा

गौरतलब हो कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब पड़ोसी देश चीन का रॉकेट अंतरिक्ष में अनियंत्रित हुआ है. इससे पहले भी बीते साल लॉन्‍ग मार्च 5बी रॉकेट का मुख्‍य हिस्‍सा अनियंत्रित हो गया था. इसका मलबा अमेरिका के लॉस एंजिल्स और न्‍यूयॉर्क शहर के ऊपर से होते हुए अटलांटिक महासागर में जाकर गिरा था.

Share Now

\