लेनोवो ने भारत में लॉन्च किया 'योगा S940' लैपटॉप, जानें कीमत और खास फीचर्स

चीनी प्रौद्योगिकी कंपनी-लेनोवो ने भारत में अपना अल्ट्रा-स्लिम पीसी 'योगा एस940' लॉन्च किया. आर्टिफिसियल इंटेलीजेंस और एडवांस्ड ऑडियो एवं डिल्प्ले टेक्नोलॉजी से लैस इस लैपटॉप की कीमत 23,990 रुपये है. योगा एस940 का वजन 1.2 किग्रा है और यह 12.2 एमएम पतला है. इसमें आठवें जेनरेशन का इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर लगा है.

लेनोवो इंडिया के एमडी और सीईओ राहुल अग्रवाल और लेनोवो के कार्यकारी निदेशक और उपभोक्ता नेता शैलेंद्र कत्याल (Photo Credits : IANS)

नई दिल्ली : चीनी प्रौद्योगिकी कंपनी-लेनोवो (Lenovo) ने बुधवार को भारत में अपना अल्ट्रा-स्लिम पीसी 'योगा एस940' (Yoga S940) लॉन्च किया. आर्टिफिसियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence) और एडवांस्ड ऑडियो एवं डिल्प्ले टेक्नोलॉजी से लैस इस लैपटॉप की कीमत 23,990 रुपये है. भारत में अल्ट्रा-स्लिम सेगमेंट में तेजी से विकास हो रहा है. यह सेगमेंट उन लोगों को पसंद है, जो लैपटॉप पर काफी समय व्यतीत करते हैं.

लेनोवो इंडिया के सीईओ और एमडी राहुल अग्रवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, "लेनोवो 'योगा एस940' को पावर यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है. ये ऐसे लोग हैं, जो प्राइवेसी और सिक्यूरिटी को महत्व देते हैं. साथ ही साथ ऐसे लोग सुविधापूर्ण पर्सनलाइज्ड एक्सपीरिएंस भी चाहते हैं. हम ऐसे उपभोक्ताओं को टारगेट कर रहे हैं."

यह भी पढ़ें : Lenovo का अबतक का सबसे पॉवरफुल स्मार्टफोन 18 दिसंबर को होगा लॉन्च, जाने क्या है खास फीचर्स

कम्पनी के मुताबिक 'योगा एस940' दुनिया का पहला कलर ग्लास वाला लैपटॉप है और इसे विशेष तौर पर तैयार किया गया है. अपने 4के एचडीआर डिस्प्ले और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन एवं डॉल्बी एटमॉस स्पीकर सिस्टम के साथ यह उपभोक्ताओं को अलग तरह का अनुभव देने में सक्षम है.

योगा एस940 का वजन 1.2 किग्रा है और यह 12.2 एमएम पतला है. इसमें आठवें जेनरेशन का इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर लगा है. पोर्टेबल योगा एस940 विंडोस 10 के साथ उपलब्ध है और इसमें 16 जीबी एलपीडीडीअर3 मेमोरी और 1टीबी पीसीआई (ई) एसएसडी स्टोरेज है.

Share Now

\